News Update :

किसानों के लिए भेजा यूरिया अफसरों की मिलीभगत से व्यापारियों को बिका, CM नाराज, होगी FIR

 भोपाल
प्रदेश में अफसरों की लापरवाही के चलते किसानों के लिए लाया गया यूरिया व्यापारियों को बेच दिया गया है। इस बारे में जबलपुर संभाग में मची हाय तोबा के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आनन-फानन में बैठक बुलाई जिसके बाद जबलपुर संभाग आयुक्त ने स्वीकार किया कि यूरिया वितरण में गड़बड़ी हुई है। इसके बाद मुख्यमंत्री चौहान ने दोषियों के विरुद्ध आज ही एफआईआर करने और गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं। जबलपुर में यूरिया घोटाले के सामने आने के बाद सीएम की सख्ती देख गायब हुआ यूरिया मिलने की सूचना दी गई है। 130 मेट्रिक टन यूरिया निजी गोदामों में मिला है। गायत्री वेयरहाउस में सरकारी यूरिया मिला है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर संभाग के जिलों को आवंटित यूरिया के वितरण में अनियमितताओं  के संबंध में प्रातः 7 बजे आपात बैठक ली। जबलपुर संभाग आयुक्त ने मुख्यमंत्री को बताया कि यूरिया खाद के आवंटन की जिम्मेदारी  कृभको की थी। 25 अगस्त को जबलपुर में 2600 मीट्रिक टन के रैक लगे थे। कृभको को बता दिया गया था कि किस जिले को कितना आवंटन जाना है। जबलपुर आयुक्त ने संभाग के जिलेवार आवंटन की जानकारी दी। कृभको निजी परिवहन कर्ताओं द्वारा विभिन्न जिलों में यूरिया की आपूर्ति करता है। परिवहनकर्ता द्वारा 28 से 31 अगस्त के बीच परिवहन किया गया लेकिन इन्हें जो स्थान बताए गए थे, उनके स्थान पर यूरिया निजी स्थानों पर सप्लाई किया गया। कृभको में परिवहन कर्ताओं द्वारा निर्धारित स्थानों पर आपूर्ति कम की गई और कुछ स्थानों पर बिलकुल नहीं करने की सूचना है।

दोषियों के विरुद्ध एफआईआर करें, गिरफ्तार करें

मुख्यमंत्री चौहान ने दोषियों के खिलाफ तत्काल एफआईआर कर उन्हें गिरफ्तार करने और कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। आयुक्त ने बताया कि 
खाद डायवर्ट करने पर फर्टिलाइजर मूवमेंट कंट्रोल ऑर्डर का वायलेशन हुआ है। इसलिए धारा 3 ए, 3 बी, 3 सी एक्ट के अंतर्गत आज ही एफआईआर की जाएगी। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि हमारे किसानों को खाद से वंचित करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा, जिस समय खाद की आवश्यकता है उस समय ऐसा होना एक गंभीर अपराध है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाए। मुख्यमंत्री चौहान ने निर्देश दिए कि पूरे प्रदेश में कहीं भी किसानों को खाद की दिक्कत नहीं होना चाहिए।

समझाने से काम नहीं चलेगा, एक्शन लेकर बताएं

मुख्यमंत्री चौहान ने जबलपुर पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कि खाद वितरण में लगी कंपनियों को समझाने से काम नहीं चलेगा। दोषियों के विरुद्ध एक्शन लेकर बताएं। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि केंद्र सरकार से समन्वय कर राज्य  के लिए पर्याप्त आवंटन सुनिश्चित किया गया है। किसान तक खाद की आपूर्ति पर कड़ी नजर रखी जाए। जरूरत के समय किसान को खाद की कमी नहीं होना चाहिए। बैठक में कृषि उत्पादन आयुक्त शैलेंद्र सिंह अपर मुख्य सचिव कृषि अजीत केसरी संभाग आयुक्त जबलपुर सहित पुलिस प्रशासन के जबलपुर के अधिकारी तथा मार्कफेड के अधिकारी वर्चुअली सम्मिलित हुए।


सतना में DAP की कालाबाजारी शुरू है। सहकारी समितियों के हिस्से की डीएपी खाद नहीं पहुंच रही है। मजबूरी में धान में डीएपी खाद का छिड़काव करने महंगे दाम में व्यापारियो से किसान डीएपी खाद खरीद रहे। शहडोल में तो कृषि विभाग के DDA ही सतना कोटे की खाद को व्यापारी से उठवा रहे। पन्ना में पकड़ में आये मामले में भी सतना से खाद कारोबारियों के तार जुड़े हैं।
share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved