मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कॉलेज के छात्रों के साथ गाली गलौज कर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने के मामले में हटाए और निलंबित किये गए पुलिस अधीक्षक अरविंद तिवारी के बाद अब झाबुआ के कलेक्टर सोमेश मिश्रा को भी हटा दिया है। इस घटनाक्रम के पीछे कालेज की जमीन पर हुए अतिक्रमण को वजह माना जा रहा है। इस कार्रवाई के बाद अब झाबुआ जिले में अभी एसपी की नई पदस्थापना किया जाना है। सीएम के फैसले के बाद सोमेश मिश्रा के स्थान पर रजनी सिंह को झाबुआ का कलेक्टर बनाया गया है। इसके अलावा एक अन्य आदेश में राजभवन में पदस्थ उप सचिव धरणेन्द्र कुमार जैन को सामान्य प्रशासन विभाग में उप सचिव बनाया गया है। उनके स्थान पर स्वरोचिष सोमवंशी को राजभवन में उप सचिव बनाया गया है। share