भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रीवा जिले के हनुमना तहसील में विद्युत की अनियमित सप्लाई और कम्प्लेन के निराकरण में लापरवाही पर वहां पदस्थ जूनियर इंजीनियर को सस्पेंड करने और उनके कामों की जांच के निर्देश दिए हैं। इस इंजीनियर के विरुद्ध फर्जी विद्युत कनेक्शन दिए जाने का मामला सामने आया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि रीवा में जल जीवन मिशन का काम धीमा है, यह अच्छी बात नहीं है। इसलिए इसमें तेजी लाएं।
गुरुवार को रीवा जिले की समीक्षा के दौरान सुबह सुबह सस्पेंड किए गए जेई के विरुद्ध बिजली सप्लाई के मामले में 10416 कम्प्लेन मिलने पर सीएम ने खासी नाराजगी जताई। सीएम ने कहा कि मौसम के अनुसार रखरखाव और ओवरलोड का पूर्वानुमान लगाकर समय रहते आवश्यक व्यवस्थाएं करना विभाग की जिम्मेदारी है। उन्होंने जिले में जारी निर्माण कार्यों में गुणवत्ता रखने और समय-सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गरीब का पैसा खाने वालों को शासकीय सेवा में रहने का अधिकार नहीं है। उन्हें सेवा से पृथक किया जाए।
इस काम की प्रशंसा
मुख्यमंत्री चौहान ने हाईरिस्क गर्भवती महिलाओं के लिए आरंभ किलकारी अभियान में जिले की उपलब्धि, सीएम हेल्पलाइन और स्वच्छता में बेहतर कार्य के लिए बधाई दी। किलकारी अभियान के अंतर्गत विशेष रूप से विकसित सॉफ्टवेयर पर हाईरिस्क माताओं को दर्ज कर उनकी आवश्यक स्वास्थ्य जाँचें कराई जा रही है। एक जिला एक उत्पाद के अंतर्गत रीवा के सुंदरजा आम की पहचान को राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने तथा सुंदरजा आम की प्रोसेसिंग को जिले में प्रोत्साहित कर उसके उत्पादों की मार्केटिंग का विस्तार करने के निर्देश दिए गए।
सिर्फ 32 प्रतिशत काम पर असंतोष
मुख्यमंत्री चौहान ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत अब तक मात्र 32 प्रतिशत परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन दिए जाने पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जिले में 809 गांवों में यह सुविधा देने का काम तेज किया जाए। यहां काम ठीक नहीं होने के कारण ठेकेदार पर 9 लाख रुपए की पेनाल्टी लगाई गई है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के लिए अन्य तकनीकी विभाग के कर्मचारियों का सहयोग भी लिया जाए।
आवास योजना में 14 जीआरएस टर्मिनेट, 300 पर कार्यवाही
मुख्यमंत्री चौहान ने प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के दौरान पहले चरण के स्वीकृत आवासों का निर्माण अब तक पूर्ण नहीं होने पर असंतोष व्यक्त किया। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि योजना के अंतर्गत अनुचित राशि की माँग करने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाए। बैठक में बताया गया कि अनुचित राशि की माँग के संबंध में सीएम हेल्पलाइन में 696 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। जिले के 14 ग्राम रोजगार सहायकों को पद से पृथक किया गया है और 300 रोजगार सहायकों का एक सप्ताह का वेटन काटा गया है।
नशे के विरुद्ध सख्त एक्शन हो
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि नशे की गतिविधियां संचालित करने वालों को ध्वस्त करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाए। जिले में नशे के विरूद्ध अभियान के अंतर्गत 202 प्रकरण बने हैं। सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने के 160 प्रकरण दर्ज हुए। एक हुक्काबार बंद किया गया है। राशन वितरण में अनियमितता पर 10 एफआईआर, 2 कालाबाजारी के प्रकरण दर्ज हैं तथा 4 विक्रेताओं को सेवा से पृथक किया गया है।