News Update :

MP में बेबस आम आदमी, जनसेवा अभियान से सच्चाई उजागर, 12 दिन में 16 लाख आवेदन, 5.27 लाख मंजूर

 भोपाल
प्रदेश में योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर सरकारी तंत्र कितना गंभीर है, इसकी पोल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू कराए गए मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान ने खोल दी है। 17 सितम्बर से शुरू हुए इस अभियान में प्रदेश भर में 16 लाख से अधिक आवेदन सरकार को मिले हैं। आवेदन मिलने का सिलसिला अभी जारी है और जो आवेदन आए हैं उसका निराकरण विभागों के अफसरों को 31 अक्टूबर तक करने की टाइमलिमिट तय की गई है।
जनसेवा अभियान में राज्य सरकार ने केंद्र और राज्य शासन की 33 योजनाओं को शामिल किया है और गांवों और वार्डों में शिविर लगाकर अधिकारियों के माध्यम से आवेदन लेने व निराकरण करने की कार्यवाही भी हो रही है। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार 29 सितम्बर तक की स्थिति में प्रदेश में 22404 शिविर लगाए जा चुके हैं जिसमें 15 लाख 81 हजार 606 आवेदन आए हैं और यह आंकड़ा अब 16 लाख को पार कर चुका है। बताया जाता है कि 15.81 लाख आवेदनों में से 5 लाख 27 हजार 806 को स्वीकृत करने का काम भी किया जा चुका है और 10 लाख 7 हजार 685 आवेदन अभी निराकरण के लिए पेंडिंग हैं। गौरतलब है कि जनसेवा अभियान को सफल बनाने के लिए मुख्यमंत्री चौहान खुद जिलों के प्रवास के दौरान शिविर में पहुंचते हैं और मंत्रियों के  समूह बनाकर उन्होंने मंत्रियों की ड्यूटी भी इस काम में लगा रखी है। शुरुआत में मंत्री इस काम में रुचि नहीं ले रहे थे लेकिन अब मंत्रियों को आवंटित जिलों में दौरे तेज हो गए हैं।

सर्वाधिक आवेदन आयुष्मान कार्ड के लिए

हितग्राही मूलक योजना का लाभ दिलाने के लिए शुरू किए गए अभियान में सबसे अधिक आवेदन आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए मिले हैं। जिलों में आए 5 लाख 54 हजार से अधिक आवेदनों में से 2.97 लाख आवेदनों को मंजूर कर हितग्राहियों के नए आयुष्मान कार्ड बनाने का काम भी किया जा चुका है और ढाई लाख आवेदन अभी पेंडिंग हैं।

सबसे अधिक आवेदन कमलनाथ के क्षेत्र छिंदवाड़ा में

सबसे अधिक आवेदन आने वाले जिलों में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का गृह क्षेत्र छिंदवाड़ा शामिल है। यहां एक लाख 48 हजार से अधिक आवेदन अलग-अलग योजनाओं में हितग्राहियों ने दिए हैं। यहां के स्थानीय प्रशासन और अधिकारियों को इन आवेदनों पर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है।
share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved