News Update :

12 करोड़ के मोबाइल लुटे थे सागर में, पश्चिम बंगाल का कंटेनर लूटा था MP के बदमाशों ने

सागर/भोपाल
मध्यप्रदेश में सागर जिले में 12 करोड़ के मोबाइल बक्सों से लदे एक कंटेनर के लूटे जाने की घटना के मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना में उस वाहन को भी जब्त किया गया जिसके माध्यम से मोबाइल बक्से से लूटे गए थे।
सागर पुलिस के अनुसार 26 अगस्त को फरियादी मिथुन डे पिता करुणा मोय डे उम्र 36 साल निवासी पोस्ट सालनपुर ग्राम डेहुंआ थाना सालनपुर जिला बर्धमान पश्चिम बंगाल ने थाना गौरझामर पर रिपोर्ट किया कि वह डीएचएल लोजिस्टिक कम्पनी का कंटेनर एच.आर.55 एडी.0714 को लेकर हैदराबाद से दिल्ली जा रहा था। 25 अगस्त शाम करीब 7.30 बजे महाराजपुर और गौरझामर के बीच फोरलेन पर एक ट्रक मेरे पीछे से आया और ओवरटेक करके सामने लगाकर मेरा कन्टेनर रोककर चार बदमाश मेरे कन्टेनर में चढ गये और मेरे साथ लात घूसों और राड से मारपीट कर मेरे मुंह पर गमछा बांध दिया। इसके बाद जंगल में ले गए और लगभग 2 घंटे बाद एक आईसर गाड़ी में डालकर नरसिंहपुर के आगे खेत में फेंक दिया। उनके साथी मेरा कंटेनर लूट करके ले गये और उसमे रखे 526 बड़े बाक्स जो मोबाईल फोन के थे, उसे मेरे कंटेनर में से लॉक तोड़कर लूट ले गये और मेरा कंटेनर सुरखी के पास हाईवे पर छोड गये हैं। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना गौरझामर पर अज्ञात आरोपीगण के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में गठित विशेष टीम एवं थाना गौरझामर पुलिस के द्वारा उक्त प्रकरण में लूटा गया मशरूका 526 बाक्स मोबाईल फोन के जब्त किये गए जिसकी कीमत करीब 12 करोड़ रुपये है। साथ ही अपराध में प्रयुक्त एक ट्रक 26. अगस्त को ही इंदौर से पुलिस के द्वारा बरामद कर लिया गया था। प्रकरण में आरोपियों की तलाश पतारसी के क्रम में 9 अक्टूबर को तीन आरोपी मिथुन पिता जसवंतसिंह हाडा उम्र 31 साल जाति कंजर निवासी ग्राम चिडावत थाना टोंक खुर्द जिला देवास, जयप्रकाश पिता प्रेमसागर नागर उम्र 30 साल जाति कंजर एवं योगेंद्र पिता महेंद्र झांझा उम्र 27 साल दोनों निवासी धानीघाटी थाना हाटपीपलिया जिला देवास म.प्र. को सोनकच्छ देवास से गिरफ्तार किया गया एवं अपराध में प्रयुक्त अन्य वाहन आईसर ट्रक की बरामदगी पुलिस गौरझामर को सफलता प्राप्त हुई। आरोपीगण से थाने एवं जिले से संबंधित अन्य हाईवे लूट संबंधी मामलो में पूछताछ जारी है।
share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved