केंद्रीय मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में 16 अक्टूबर को बस से हितग्राहियों को रवाना करने के दौरान एक पटवारी का पैर भाजपा नेता से टकराने पर पटवारी को थप्पड़ जड़ने का मामला तूल पकड़ने लगा है। सीहोर जिले के बुदनी और रेहटी के पटवारियों ने अकारण मारपीट करने और भाजपा नेता की गिरफ्तारी की मांग करते हुए आज से हड़ताल शुरू कर दी है।
सीहोर में मारपीट की घटनाओं से परेशान इन तहसीलों के पटवारियों ने पटवारी संघ के आह्वान पर मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान कर दिया है। इनका कहना है कि लगातार सरकारी कामकाज पूरे करने के बाद भी की जाने वाली मारपीट और इसके बाद कार्यवाही नहीं किए जाने से उनमें हताशा का माहौल है। इसकी जानकारी कलेक्टर, एसपी को भी दी गई है। अफसरों के अनुसार पटवारी संघ की ओर से हड़ताल के निर्णय के बारे में बताया गया कि एसडीओपी नसरुल्लागंज से पटवारी के विरुद्ध मारपीट करने वाले आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन कर चर्चा की गई लेकिन इस मामले में संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इसलिए अब हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया है। घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा गया कि 16 अक्टूबर को लाल परेड मैदान में हितग्राहियों को भेजने के लिए बकतरा बस के पास मौजूद थे। ड्यूटी के दौरान ही बकतरा निवासी भाजपा नेता और पूर्व जनपद सदस्य अमरदीप चौहान ने हितग्राहियों को रवाना करने के दौरान पैर टकराने पर पटवारी अजय गोयल को तमाचा जड़ दिया और गाली गलौज करते हुए धमकी दी गई। इससे पटवारियों में गुस्सा है। इसके पहले भी पटवारियों के साथ मारपीट और गाली गलौज की घटनाएं हो चुकी हैं। पटवारी संघ ने चेतावनी दी है कि अगर दोषी पर कार्यवाही नहीं होती है तो पटवारी अपना बस्ता जमा करेंगे और काम बंद करेंगे। इनकी ओर से कहना है कि शासकीय सेवा तत्पर रहने के बाद भी मारपीट की इस तरह की घटनाओं से पटवारियों में भय व्याप्त है। इसलिए अब गिरफ्तारी होने तक आंदोलन का फैसला किया गया है।