News Update :

दिग्विजय का नया दांव, कमलनाथ को लिखी चिट्ठी, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में न लगे उनका फोटो

भोपाल

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के मध्यप्रदेश पहुंचने पर प्रचार प्रसार के दौरान पोस्टर बैनर में अपना फोटो न लगाने की अपील की है। इसको लेकर पीसीसी चीफ कमलनाथ को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में विगत सितंबर महीने से कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा निकाली जा रही है। आगामी दिसंबर माह में यह यात्रा महाराष्ट्र से मध्यप्रदेश में प्रवेश करेगी। निमाड़ अंचल के बुरहानपुर से लेकर मालवा क्षेत्र के आगर-मालवा जिले से होते हुए राजस्थान में प्रवेश करेगी। भारत जोड़ा यात्रा को सफल बनाने के लिए बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं से संपर्क किया जा रहा है।
पत्र में नाथ को संबोधित कर कहा गया है कि आपने प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से जिलास्तर पर यात्रा की तैयारियों के लिए जिला यात्रा प्रभारियों को तैनात कर जवाबदारी दी हैं। प्रदेश में सभी जिलों से चल रही उप यात्राओं से लगता है कि आपके नेतृत्व में मध्यप्रदेश में भी यात्रा को जनसामान्य का भारी समर्थन मिलेगा। तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में यात्रा को अभूतपूर्व सफलता मिली है। देश में पिछले 7-8 सालों से व्याप्त नफरत के खिलाफ प्यार और सद्भावना के संदेश को लेकर चल रही यात्रा का लाखों-लाख लोगों ने दिल खोलकर स्वागत किया है।

आपसे अनुरोध है कि यात्रा के मध्यप्रदेश में प्रचार-प्रसार के लिए जो सामग्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा तैयार की जा रही है, उसमें पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे की फोटो के साथ-साथ प्रदेश अध्यक्ष के नाते आपकी फोटो का उपयोग किया जाना उचित होगा।

मेरा निवेदन है कि पीसीसी द्वारा प्रकाशित सामग्री में मेरे फोटो का उपयोग नहीं किया जाए। मैं कामना करता हूं कि मध्यप्रदेश में यह यात्रा सफलता के नए आयाम स्थापित करे और कार्यकर्ताओं में एक नए जोश और उमंग का संचार करे। जहां कहीं भी मेरे सहयोग की आपको आवश्यकता हो, मैं सदैव आपके साथ हूं। मैं अपनी ओर से मध्यप्रदेश में यात्रा की सफलता के लिए शुभकामनाएं व्यक्त करता हूं।

- सादर, आपका

 दिग्विजय सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री

share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved