मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के अफसरों से कहा है कि अखबारों, न्यूज़ चैनलों के माध्यम से आने वाली खबरों को लेकर सतर्क रहें। अगर खबर गलत है तो उसका खंडन करें और अगर सही है तो उस पर एक्शन लें अन्यथा मैं अफसरों पर एक्शन लूंगा। सीएम चौहान ने कहा कि सरकार के जनोपयोगी कार्यक्रम चलते हैं उसकी ब्रांडिंग करना विभागों की जिम्मेदारी है। सिर्फ जनसंपर्क के भरोसे न रहें। जो नवाचार या अच्छा काम करें उसे सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर अपडेट करते रहे।
उन्होंने आगामी समय मे प्रदेश के लिए तय प्राथमिकता बिंदुओं पर विशेष कार्य करने के निर्देश भी दिए। इसमें मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना (ग्रामीण तथा शहरी) का क्रियान्वयन, शहरी क्षेत्र में लंबित सिंधी समाज के पट्टों का निराकरण, आयुष्मान कार्ड, मेधावी विद्यार्थी योजना, नशा मुक्ति अभियान, गुंडा/माफिया के विरुद्ध अभियान, शिक्षा विभाग अंतर्गत सीएम राइस में शिक्षा की गुणवत्ता, जिला अस्पताल को आदर्श बनाना शामिल हैं। साथ ही सभी उपकरणों का उपयोग एवं उनका मेंटेनेंस, एक जिला एक उत्पाद, रोजगार दिवस एवं स्वरोजगार दिवस, सड़कों की मरम्मत (पीडब्ल्यूडी, नगरी प्रशासन एवं अन्य विभाग), खाद की उपलब्धता एवं वितरण व्यवस्था, मंडी में किसानों को ठीक दाम मिले, महिला स्व सहायता समूह का सशक्तिकरण बैंक लिंकेज/मार्केटिंग/ब्रांडिंग/ एक्सपोर्टिंग।के लिए भी कहा गया।
मुख्यमंत्री ने जल जीवन मिशन, सिंचाई योजना में गुणवत्ता, इंदौर में तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय सम्मेलन, खेलो इंडिया यूथ गेम के आयोजन स्थल वाले शहर में अच्छा काम करने को कहा। सीएम ने देश भर से खेलने के लिए आने वाले खिलाड़ियों को प्रदेश के शहरों भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, बालाघाट, खरगोन में बेहतर सेवाएं देने के लिए कहा।
उन्होंने स्वच्छता अभियान, चुने हुए जन प्रतिनिधियों की ट्रेनिंग, जनसंपर्क- हर योजना को प्रभावी ढंग से जनता तक पहुंचाया जाना एवं गलत खबरों का खंडन जारी करने को लेकर भी बात कही। सीएम चौहान ने सीएम के ट्वीट को अन्य समस्त सोशल मीडिया पर रि ट्वीट करना, बिजली की आपूर्ति, आंगनवाड़ी अंतर्गत पोषण आहार एवं अडॉप्ट इन आंगनवाड़ी, छात्रावास की सुचारू व्यवस्था, प्रधानमंत्री की विभिन्न योजनाओं का सही क्रियान्वयन, 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस, प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देना और आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश बनाने की दिशा में अग्रसर होकर कार्य करने का आव्हान किया।
share