भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मैं डीजीपी, सारे आईजी, एसपी और कलेक्टर्स को कह रहा हूँ, करप्शन के मामले में जीरो टॉलेरेन्स है, अपने भी लोग छाँट लें, जो गड़बड़ कर रहे हैं। कल इंदौर में शिकायत मिली है, हम ये इजाजत नहीं दे सकते कि कोई पुलिस अधिकारी गलत काम करे, तत्काल कार्रवाई करें। हम इसलिए नहीं बैठे कि कोई डरा-धमकाकर गैरकानूनी काम करे। आप ऐसे लोगों की सूची बना लीजिए। यह एडीजी का काम है, मुझे रिपोर्ट कीजिए, जरूरत पड़ने पर EOW के छापे भी पड़ेंगे। हमारे पास इनफॉर्मेशन आना चाहिए। जो गड़बड़ करते पाया जाएगा, उसे हम नहीं छोड़ेंगे।
वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये प्रदेश में कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि नशे के अवैध कारोबार को पूरी तरह से ध्वस्त करना है। स्कूल, कॉलेज के आसपास, छोटी-छोटी दुकानों पर ड्रग्स की शिकायत मिलती है। यह हमारी युवा पीढ़ी को खोखला करने का षड्यंत्र है। इससे हमें युवा पीढ़ी को बचाना है। इनफॉर्मर सक्रिय कीजिये। इसकी मैं लगातार समीक्षा करूंगा।।इनफॉर्मर को रिवॉर्ड देने की स्कीम हम शुरू कर रहे हैं, उन्हें इनाम देंगे। नशे के व्यापारियों को संरक्षण देने वाले कौन है, इनके तार कहाँ जुड़े हैं। जरूरत पड़ने पर इंटेलिजेंस का भी प्रयोग करें। बीट की व्यवस्था ऐसी हो कि वहां से खबर दे दे कि यहां गड़बड़ी हो रही है।
चौहान ने कहा कि ये अक्षम्य है। पहले चरण में अभियान चलाएं। एक से ज्यादा राज्यों से भी तार जुड़े हो सकते हैं। दूसरे चरण में कार्रवाई के बाद भी किसी जिले में ड्रग्स का, अवैध शराब की बिकवाली होगी तो सहन नहीं किया जाएगा। आरोपी पकड़े जाने पर एसपी, थानेदार और ऊपर के अधिकारी जिम्मेदार होंगे, उन पर एक्शन लेंगे। उन्होंने कहा कि हुक्का लाउंज कई तरह की ऐसी गतिविधियों कर रहे हैं जो बच्चों को गलत दिशा में ले जा रहे हैं। हुक्का लाउंज के नाम पर कुछ भी गड़बड़ हो, ये हम होने नहीं देंगे। कहीं हुक्का लाउंज न चले, तत्काल बंद हों।
साप्ताहिक रिपोर्ट बने
मुख्यमंत्री ने कहा कि शराब पीकर ग़दर करना, दूसरों की जिंदगी को असुरक्षित बनाना ये बर्दाश्त नहीं। मैं निर्देश फिर दे रहा हूँ कि दुराचारी किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे। अपराधियों और दुराचारियों की कमर तोड़ने बुलडोजर भी लगातार चलता रहेगा। करप्शन के मामले में जीरो टोलरेंस की नीति अपनाएं। ऐसे लोगों की सूची बनाएं। जरूरत पड़ने पर EOW के छापे भी पड़ें। किसी को छूट नहीं है।।उन्होंने कहा कि काम की साप्ताहिक रिपोर्ट बने। जो अच्छा काम कर रहा है उसकी पीठ भी थपथपाएँगे लेकिन गड़बड़ करने वाले नहीं बख्शे जाएंगे।
share