भोपाल
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने प्रदेश में हुक्का लाउंज पर शनिवार को देर रात तक चले एक्शन के बाद मुख्यमंत्री की सराहना की है। उमा ने ट्वीट के जरिये कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नशा मुक्ति अभियान का प्रारंभ कल से कर ही दिया। जिस तरह से हुक्का बार लाउंज एवं नशे के अवैध व्यापार को ध्वस्त कर देने के लिए अधिकारियों को कड़े कदम उठाने का आदेश दिया है, वह अभिनंदनीय है।
हालांकि उमा भारती ने अभी अपने 7 नवम्बर से शुरू किए जाने वाले कार्यक्रम को लेकर भी फैसला बरकरार रखा है। उन्होंने कहा है कि 7 नवम्बर से मकर संक्रांति तक वे नशा मुक्ति अभियान के लिए नदी, तालाब के किनारे झोपड़ी टेंट लगाकर रुकेंगे और भवन का त्याग रखेंगी। यह प्रक्रिया नई आबकारी नीति बनने तक चलेगी। गौरतलब है कि 2 अक्टूबर को प्रदेश में नशामुक्ति अभियान शुरू करने की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री चौहान ने शनिवार को कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक में डीजीपी और अफरों को साफ तौर पर निर्देशित किया था कि प्रदेश में कहीं भी हुक्का लाउंज नहीं चलने चाहिए। ऐसे कारोबारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए और इसकी रिपोर्ट दी जाए।