News Update :

14 IAS के तबादले, PS पंचायत, नगरीय विकास, खाद्य, माइनिंग, पशुपालन, PHE, परिवहन के स्थानांतरण

भोपाल
राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 14 अफसरों के स्थानांतरण किये हैं। मलय श्रीवास्तव को कर्मचारी चयन मण्डल का अध्यक्ष और एसीएस व विकास आयुक्त पंचायत और ग्रामीण विकास बनाया गया है। नीरज मंडलोई प्रमुख सचिव नगरीय विकास और आवास, अनिरुद्ध मुखर्जी डीजी प्रशासन अकादमी, संजय कुमार शुक्ला प्रमुख सचिव पीएचई विभाग, फ़ैज़ अहमद किदवई प्रमुख सचिव परिवहन, उमाकांत उमराव प्रमुख सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति, सुखवीर सिंह प्रमुख सचिव लोक निर्माण, मनीष सिंह प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति और निवेश प्रोत्साहन, गुलशन बामरा प्रमुख सचिव पशुपालन और पर्यावरण, संजय गोयल प्रमुख राजस्व आयुक्त और सीएलआर, जॉन किंग्सली एआर आयुक्त चिकित्सा शिक्षा, जीवी रश्मि एमडी कृषि मंडी बोर्ड, माल सिंह भयडिया आयुक्त भोपाल और श्रीमन शुक्ला आयुक्त नर्मदापुरम बनाये गए हैं।
share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved