भोपाल
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा है कि वे 17 नवम्बर से अपने सभी पारिवारिक बंधनों से खुद को मुक्त कर लेंगी। इसके बाद वे अपने विश्व समुदाय में दीदी मां के रूप में अपने जीवन को आगे बढ़ाएंगी। उमा ने इस दौरान पार्टी की विचारधारा, देश के लिए अपनी जिम्मेदारी से खुद को कभी मुक्त नहीं करने की बात भी कही है।
शुक्रवार की रात ट्वीट के जरिये पूर्व सीएम उमा भारती ने कहा कि वे 8 नवम्बर को अमरकंटक पहुंचेंगी और वहीं से इन फैसलों की शुरुआत होगी। उमा ने कहा कि वे अपने माता-पिता के दिए हुए उच्चतम संस्कार, अपने गुरु की नसीहत, अपनी जाति एवं कुल की मर्यादा, अपनी पार्टी की विचारधारा तथा अपने देश के लिए जिम्मेदारी से अपने आप को कभी मुक्त नहीं करेंगी लेकिन गुरु को दिए गए वचन के आधार पर अपने सन्यास दीक्षा के 30 वें वर्ष के दिन उनकी आज्ञा का पालन जरूर करेंगी। उन्होंने कहा कि वे अपने परिवार जनों को सभी बंधनों से मुक्त करती हैं एवं मैं स्वयं भी 17 नवम्बर को मुक्त हो जाएंगी। अब उनका संसार एवं परिवार बहुत व्यापक हो चुका है। अब सारे विश्व समुदाय की दीदी मां रहेंगी। उनका निजी कोई परिवार नहीं है।