News Update :

वन्य प्राणियों के हमले में जान गंवाने वालों के परिजन को अब 8 लाख की मदद करेगी सरकार

भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि वन्य प्राणियों के हमले में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को राज्य सरकार अब 8 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी करेगी। इसके पहले सरकार की ओर से ₹ 4 लाख तक की आर्थिक मदद दी जाती रही है।
 पहले पेंच और फिर बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान में टाइगर सफारी के बाद मीडिया से चर्चा में सीएम शिवराज ने कहा कि वे जंगल की सुरक्षा करने के लिए वनकर्मियों का आभार मानते हैं। जिन्होंने वन्य प्राणियों की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया है, मैं उनका भी आभार व्यक्त करता हैं। प्रकृति में संतुलन जरूरी है, यह प्रकृति सबकी है। वन्य प्राणियों के हमले के कारण कई लोगों की मृत्यु हो जाती है, इसकी चिंता करना जरूरी है। हमले जैसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं न हों, इसका पूरा प्रयास हम करेंगे।
वन्यप्राणियों के हमले से किसी भी परिवार के साथ दुर्भाग्यपूर्ण घटना न घटे, इसकी ईश्वर से कामना करते हैं। उन्होंने कहा कि पहले वन्यप्राणियों के हमले से मौत होने पर पीड़ित परिवार को 4 लाख की सहायता राशि मिलती थी। इस राशि को बढ़ाकर 8 लाख रुपए कर रहे हैं, घायलों का इलाज भी अच्छे हो, ऐसी व्यवस्था भी करेंगे।
share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved