राजस्व विभाग ने प्रदेश भर में पदस्थ पटवारियों के तबादले किए हैं। आयुक्त भू अभिलेख द्वारा जारी आदेश में 918 पटवारी को स्थानांतरित किया गया है। इस लिस्ट में कई पटवारियों का स्थानांतरण 1 जिले से दूसरे जिले में करते हुए 1000 किलोमीटर तक की दूरी में किया गया है वहीं कई पटवारी समन्वय के आधार पर स्थानांतरण कराए हैं।

share