News Update :

गुलाब बने तहसीलदार संघ के प्रांताध्यक्ष, पंकज को भी नई जिम्मेदारी, जानिए किसे मिले कितने वोट....

 भोपाल

मध्यप्रदेश कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी संघ (तहसीलदार संघ) के प्रांताध्यक्ष और वरिष्ठ उपाध्यक्ष सह कार्यकारी अध्यक्ष का चुनाव रविवार को प्रशासन अकादमी में हुआ। इस चुनाव में संघ के नए प्रांताध्यक्ष के रूप में भोपाल के बैरागढ़ में पदस्थ तहसीलदार गुलाब सिंह को निर्वाचित घोषित किया गया जबकि उमरिया में पदस्थ तहसीलदार पंकज नयन तिवारी को निर्विरोध वरिष्ठ उपाध्यक्ष सह कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया। 

करीब छह साल पहले हुए तहसीलदार संघ के चुनाव कोरोना के कारण अब तक टलते रहे थे। अब नई कार्यकारिणी के गठन के लिए रविवार को चुनाव हुए हैं। संयुक्त कलेक्टर आकाश श्रीवास्तव, मनोज उपाध्याय, संरक्षक श्रीराम तिवारी की मौजूदगी में हुए चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए तीन तहसीलदारों ने नामांकन भरे। इसमें तहसीलदार गुलाब सिंह, अवनीश मिश्रा और बजरंग बहादुर सिंह में से किसी एक के लिए वोटिंग कराई गई। वोटिंग के बाद गुलाब सिंह को 61 मत और बजरंग बहादुर सिंह को 59 मत मिले जबकि अवनीश मिश्रा को 15 वोट प्राप्त हुए। इस तरह गुलाब सिंह दो मतों से जीतकर प्रांताध्यक्ष निर्वाचित हुए। दूसरी ओर संघ में पहले से पदाधिकारी की भूमिका निभा रहे पंकज नयन तिवारी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष सह कार्यकारी अध्यक्ष निर्विरोध चुना गया। बताया गया कि संघ की कार्यकारिणी के बाकी पदों के लिए निर्वाचन प्रक्रिया रविवार को नहीं हो सकी। इन पदों के लिए अब एक अलग तारीख तय कर निर्वाचन कराया जाएगा। साथ ही संघ के महासम्मेलन की तारीख भी तय की जाएगी। 

share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved