News Update :

BJP विधायक नारायण की CM को चिट्ठी, ठाकुर रणमत सिंह के नाम से हो सतना का मेडिकल कालेज

भोपाल
मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर सतना मेडिकल कालेज का नामकरण महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ठाकुर रणमत सिंह के नाम से किये जाने की मांग की है। उन्होंने लिखा है कि स्वतंत्रता की लड़ाई में विन्ध्य की ओर से ठाकुर रणमत सिंह की महती भूमिका थी, उनके अदम्य साहस को कभी भुलाया नही जा सकता। हमें उनके बलिदान पर गर्व है इसलिए सतना मेडिकल कालेज का नाम ठा. रणमत सिंह मेडीकल कालेज सतना होना चाहिए।
share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved