भोपाल
भोपाल जिले के 2 पुलिसकर्मियों द्वारा अड़ीबाजी कर एक मसाला कारोबारी से अड़ी डालने के मामले में आरोपी पुलिसकर्मियों पर बर्खास्तगी की कार्यवाही के बीच टीआई कोलार थाना को हटा दिया गया है। इस मामले में आरोपी पुलिकर्मियों रोहित और देवेन्द्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है।
गौरतलब है कि गोल्ड और मसाला कारोबारी को अगवा कर दो राजधानी के पुलिसकर्मियों द्वारा रेप के झूठे केस में फंसाने और हवाला कारोबार का डर दिखाकर मारपीट और अड़ीबाजी करने का मामला सामने आया था। इनके द्वारा कारोबारी पर साथियों के साथ मिलकर एक करोड़ की अड़ी डाली गई। इसमें साढ़े पांच लाख रुपए में बात तय हुई जिसके बाद पुलिसकर्मियों व उनके साथियों ने कारोबारी को उसके घर छोड़ दिया। घटना के बाद पीड़ित ने गृहमंत्री के बंगले पर पहुंच कर न्याय के लिए गुहार लगाई तो दोनों पुलिसकर्मियों ने उसे तीन लाख रुपए लौटा दिए। इस मामले में कारोबारी ने गृहमंत्री, पुलिस कमिश्नर, डीसीपी और थाना प्रभारी को लिखित शिकायत की थी।
share