भोपाल
एक मार्च से महंगी की गई घरेलू गैस की कीमतों के विरोध में शिवराज सरकार के चौथे कार्यकाल के बजट भाषण का कांग्रेस विधायकों ने नारेबाजी करते हुए बहिर्गमन कर दिया। इसके बाद सभी कांग्रेस विधायक विधानसभा परिसर के बाहर धरने पर बैठे और भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के विरुद्ध नारेबाजी की।
बुधवार को जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बाबा महाकाल का नाम लेकर बजट भाषण पढ़ने की शुरुआत की तो नेता प्रतिपक्ष गोविन्द सिंह खड़े हो गए। सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने रसोई गैस की कीमतों में 50 रुपए की वृद्धि की है। यह जनता की कमर तोड़ने वाला फैसला है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान केंद्र सरकार से बात करें और मध्यप्रदेश में कीमतें प्रभावी नहीं होने देने के लिए कहें। सिंह ने कहा कि एक ओर राज्य सरकार लाड़ली बहना योजना के द्वारा महिलाओं को एक हजार रुपए देने की बात कर रही है दूसरी ओर गैस के दाम में वृद्धि कर इसे वापस ले रही है। इसके बाद सभी जीतू पटवारी, जयवर्द्धन सिंह, तरुण भनोत, विजय लक्ष्मी साधो, समेत सभी कांग्रेस विधायक सदन में गैस की कीमतों में वृद्धि पर नारेबाजी करने लगे। यह नारेबाजी करते हुए सभी कांग्रेस विधायक सदन से बाहर निकल गए और सरकार के बजट का बहिष्कार किया। बाद में विधानसभा परिसर में बाहर सभी धरने पर बैठे और नारेबाजी करते रहे।