केंद्रीय जेल उज्जैन में हुए 15 करोड़ रुपये के डीपीएफ घोटाले में 25 मार्च को गिरफ्तार की गईं जेल अधीक्षक उषा राज को सस्पेंड कर दिया गया है। उषा राज के विरुद्ध उज्जैन के भैरवगढ़ थाने में जेल अधीक्षक राज के खिलाफ धारा 420, 409, 467, 468, 470, 120 बी , 34 में केस दर्ज है।जेल महानिदेशक अरविंद कुमार ने राज के निलंबन के आदेश जारी किए हैं।
share
