News Update :

इंदौर में मंदिर की बावड़ी की छत धंसने से 14 की मौत, CM ने ली रेस्क्यू की जानकारी, नगर निगम चुप

भोपाल

रामनवमी के मौके पर इंदौर में स्नेह नगर के पास पटेल नगर में श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर की बावड़ी की छत धंसने से वहां खड़े 40 से अधिक लोग बावड़ी में जा गिरे। हादसा तब हुआ जब यहां हवन चल रहा था। प्रशासन के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद भी 14 लोगों को मौत से नहीं बचाया जा सका।

जूनी थाना क्षेत्र में हुए इस हादसे के मामले में प्रारंभिक जानकारी के अनुसार शुरुआत में 40 से लोग बावड़ी की छत धंसने से गिरे थे जिन्हें वहां मौजूद लोगों ने जैसे तैसे निकाला। पुलिस की अलग-अलग टीमों के द्वारा यहां रस्सी और मोटी चादरें बांधकर बावड़ी में फेंकी गई है और उसे पकड़कर लोगों को बाहर आने के लिए कहा गया है। जिनके परिजन हादसे में बावड़ी की छत धंसने से नीचे गिरे हैं वे बदहवासी के आलम में व्यवस्था पर आपत्ति भी जताते रहे।

सीएम ने लिया संज्ञान, रेस्क्यू के निर्देश

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में बेलेश्वर महादेव मंदिर स्थित बावड़ी में कुछ श्रद्धालुओं की फंसे होने की घटना का संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर कलेक्टर, इंदौर कमिश्नर से फोन पर चर्चा कर रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री कार्यालय, इंदौर जिला प्रशासन से निरंतर संपर्क में रहा। मुख्यमंत्री चौहान ने इंदौर की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अनेक प्रयासों के बाद 11 नागरिकों को बचाया नहीं जा सका। घटना की जांच के निर्देश दिए गए हैं। सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि घटना में दिवंगत लोगों के परिजन को पांच पांच लाख रुपए की राहत राशि प्रदान की जाएगी। घायलों के नि: शुल्क उपचार के साथ 50 हजार प्रति घायल को राशि प्रदान की जाएगी। इंदौर पुलिस के आला अधिकारी, जिला प्रशासन के आला अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद है। हालांकि बाद में मृतक संख्या 14 पहुंच गई।

इस मामले में खास बात यह है कि नगर निगम को 23 अप्रैल 2022 को यहां चल रहे निर्माण कार्यों को लेकर शिकायत की गई थी जिसके बाद नगर निगम प्रशासन द्वारा मंदिर ट्रस्ट को नोटिस देकर जवाब मांगा गया था। ट्रस्ट की ओर से 25 अप्रैल 2022 को दिए गए जवाब में कहा गया था कि यहाँ मैरिज गार्डन की जमीन पर कब्जा नहीं किया जा रहा है और ट्रस्ट की जमीन पर ही मंदिर का काम किया जा रहा है। ट्रस्ट की ओर से बताया गया कि नगर निगम के अफ़सर चाहते थे कि बावड़ी को खुला रखा जाए लेकिन तब तक इसको लेकर फैसला नहीं हुआ था और बावड़ी को सुधार के लिए प्रस्ताव दिया गया था।

बेलेश्वर मंदिर हादसा मृतकों की जानकारी 

1 लक्ष्मी पति रतीलाल पटेल उम्र 70 पता 56 पटेल नगर

2. इंद्रकुमार पिता थामावदास हरवानी age 53 पता 345 साधु वासवानी नगर

3. भारती कुकरेजा पति परमानंद कुकरेजा 58 वर्ष

सी 2 साधु वासवानी नगर

4. जयवंती w/o परमानंद खूबचंदानी उम्र 84 

13 ए स्नेह नगर

5. दक्षा पटेल w/o लक्ष्मीकांत पटेल 

60 पटेल नगर उम्र 6

6. मधु w/o राजेश भम्मानी उम्र 48       पता 41 सर्वोदय नगर

7.  मनीषा मोटवानी वाइफ ऑफ अकाश मोटवानी  पता  359 c साधु वासवानी नगर सिंधी कॉलोनी परिजन ससुर महेश मोटवानी 932994570

8. गंगा  पटेल पति गगन दास पता 58 पटेल नगर परिजन कमलेश पटेल 9827225605

9. कनक पटेल 32 वर्ष (महिला)

पटेल नगर (एप्पल में मृत )

10. पुष्पा पटेल (महिला) 49 वर्ष पटेल नगर (ऐपल में मृत )

11 भूमिका ख़ानचन्दानी (महिला एप्पल में मृत ) 31 y पटेल नगर

share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved