भोपाल
राज्य शासन ने रामनवमी के अवकाश के दिन 5 आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं। आईएएस चंद्रशेखर बोरकर ने राज्य सरकार से वीआरएस मांगा है। इसके चलते राज्य सरकार ने बोरकर को जबलपुर से हटाकर मंत्रालय में सचिव बनाया है और उनकी जगह आयुक्त लोक शिक्षण अभय वर्मा को जबलपुर कमिश्नर बनाया है। उधर शासन ने प्रमुख सचिव प्रतीक हजेला को 3 साल की प्रतिनियुक्ति के बाद असम संवर्ग के लिए कार्यमुक्त कर दिया है।
भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2002 बैच के अधिकारी चंद्रशेखर बोरकर ने दो दिन पहले सामान्य प्रशासन विभाग की प्रमुख सचिव दीप्ती गौड़ मुकर्जी को वीआरएस के लिए आवेदन दिया था। सामान्य प्रशासन विभाग ने मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री से अनुमोदन कराने के बाद डीओपीटी को उनका आवेदन भेज दिया है। फिलहाल बोरकर ने समय से पहले वीआरएस लेने के लिए अपना तीन माह का वेतन जमा नहीं कराया है। डीओपीटी की मंजूरी के बाद यदि उन्हें नोटिस पीरियड से पहले वीआरएस दिया जाता है तो इस अवधि का वेतन उन्हें जमा कराना होगा। फिलहाल राज्य सरकार ने उन्हें मंत्रालय में सचिव बना दिया है वीरेन्द्र सिंह रावत को श्रम आयुक्त इंदौर के पद से हटाते हुए सागर कमिश्नर बनाया है। अनुभा श्रीवास्तव को आयुक्त लोक शिक्षण की जिम्मेदारी सौपी गई है। इसके साथ ही उन्हें आयुक्त हस्तशिल्प एवं हाथकरघा तथा प्रबंध संचालक हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। फैज अहमद किदवई को प्रमुख सचिव सामाजिक न्याय के साथ आयुष विभाग के प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी भी सौपी गई है। स्वतंत्र कुमार सिंह को उनके मौजूदा काम के साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी अटल बिहारी बाजपेयी सुसासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है। निधि निवेदिता को संचालक उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण के साथ साथ प्रबंध संचालक खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। एक अन्य आदेश में अपर कलेक्टर गुना आदित्य सिंह को उपसचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी बनाया गया है। उधर एक अन्य आदेश में राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी और मंदसौर में पदस्थ संयुक्त कलेक्टर मुकेश कुमार शर्मा को गुना का अपर कलेक्टर पदस्थ किया गया है। यह आदेश भी रामनवमी के दिन जारी किया गया है।
share
