भोपाल
प्रदेश में हुई ओलावृष्टि से किसानों को हुए नुकसान को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की है। मुख्यमंत्री चौहान ने पीएम मोदी को बताया है कि असमय वर्षा और प्राकृतिक आपदा के कारण किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। इसके बाद उन्होंने विदिशा और सागर जिले के ओला प्रभावित गांवों का दौरा कर खेतों में जाकर फसलों की स्थिति देखी। सीएम चौहान फसल नुकसान का जायजा लेने के बाद किसानों से संवाद भी किया।
मंगलवार को सीएम चौहान ने कहा कि वे 2 जिलों में ओले से हुए नुकसान करने जा रहे हैं लेकिन वे सिर्फ वहीं की स्थिति नहीं देखेंगे बल्कि फसलों की स्थिति जानने के बाद पूरे मध्यप्रदेश के किसानों से बात की। चौहान ने कहा कि वे किसानों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि जिनकी फसलों का नुकसान हुआ, वह चिंता न करें, मैं उनके साथ हूं। भारतीय जनता पार्टी की सरकार उनके साथ है। प्रधानमंत्री को भी फोन पर बात करके ओलावृष्टि से हुए नुकसान की जानकारी दी है। चौहान ने कहा कि संकट और परेशानी के बीच किसानों को हुई क्षति का आकलन होगा और हम नुकसान की भरपाई करेंगे। राहत की राशि देकर और फसल बीमा योजना का लाभ दिलाकर भरपाई की जाएगी। चौहान ने कहा कि हर खेत तक पहुंचना संभव नहीं है लेकिन मैं हर जिले हर गांव की चिंता करूंगा, जहां फसलें खराब हुई हैं। किसानों से कहना चाहता हूं कि आप खुद कोअकेला मत समझना, मैं साथ खड़ा हूं और इस संकट के पार निकाल कर ले जाऊंगा, यह मेरा संकल्प है।
50 प्रतिशत से अधिक नुकसान पर 32 हजार रुपये हेक्टेयर मुआवजा
मुख्यमंत्री चौहान ने मंगलवार को विदिशा जिले की गुलाबगंज तहसील के पटवारी खेड़ी, घुरदा मड़ी गांव में ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान का जायजा लेने के बाद किसानों से कहा कि किसानों से कहा कि एक हेक्टेयर फसल में 50 प्रतिशत से अधिक नुकसान पर अब 32 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर, गाय भैंस को हानि पर साढे 37 हजार, भेड़ बकरी पर 4000, बछिया पर 2000 तथा मुर्गा मुर्गी की हानि पर 100 रुपए प्रत्येक के मान से राहत राशि दी जाएगी। मकानों को क्षति पर भी सहायता दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पीड़ित किसानों की कर्ज वसूली की तारीख तो बढ़ाई ही जायेगी, ब्याज भी सरकार ही भरेगी और अगली फसल के लिए भी शून्य प्रतिशत ब्याज पर लोन दिलाया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे जानते हैं कि किसान पर क्या बीतती है ? उनकी मेहनत ही नहीं खाद, बीज, उर्वरक, दवाई सब के साथ जीवन भी संकट में आया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए तारीख भी बढ़ाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे परिवारों की बेटी की शादी भी मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में 56 हजार की राशि देकर करवाई जायेगी।