News Update :

बारिश के कारण कलेक्टर स्थगित कर सकेंगे गेहूं खरीदी, किसानों को फिर मिलेगा स्लॉट बुक करने का मौका

भोपाल
खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग ने असमय बारिश के दौरान समर्थन मूल्य पर की जाने वाली गेहूं खरीद के लिए कलेक्टरों को खरीदी स्थगित करने के अधिकार दिए हैं। संचालक दीपक सक्सेना द्वारा जारी निर्देश के अनुसार उपार्जन स्थगित होने की वजह से जिन किसानों से खरीदी नहीं की जा सकेगी उन किसानों को पुनः प्लॉट बुकिंग करने की सुविधा दी जाएगी।
कलेक्टरों से कहा गया है कि उपार्जन केन्द्र पर असमय बारिश से गेहूं का सुरक्षित रखने की सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी उपार्जन संस्था की है। उपार्जन संस्था द्वारा बारिश की स्थिति में उपार्जन केन्द्र पर खुले में रखे हुये गेहूं को यथासंभव गोदाम में शिफ़्ट करना चाहिये अन्यथा तिरपाल आदि से अच्छी तरह ढकने की माकूल व्यवस्था होनी चाहिये। एफसीआई हेतू A मोड के लिये आरक्षित गेहूं की भी इसी प्रकार सुरक्षा करने की ज़िम्मेदारी उपार्जन संस्था की है। क्षति की स्थिति में उत्तरदायित्व उपार्जन संस्था का होगा। सभी कलेक्टर्स, बारिश से गेहूं के बचाव के लिए सभी एहतियातन उपाय करना सुनिश्चित करें।


share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved