News Update :

लड़कियों को देवी बोलते हैं पर स्वरूप नहीं दिखता, इतने गन्दे कपड़े पहनती हैं कि बिल्कुल सूर्पनखा लगती हैं.....

भोपाल

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने लड़कियों के पहनावे पर सवाल उठाते हुए कहा है कि लड़कियों को देवी बोलते हैं लेकिन उनमें देवी का स्वरूप नहीं दिखता। इतने गन्दे कपड़े पहनकर निकलती हैं कि बिल्कुल सूर्पनखा लगती हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का ये वीडियो बुधवार का है जो अब वायरल हो रहा है। वे इंदौर के एयरपोर्ट रोड स्थित महावीर बाग में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

ये कहते नजर आ रहे विजयवर्गीय

वायरल वीडियो में विजयवर्गीय कह रहे हैं कि 'मैं आज भी जब निकलता हूं, पढ़े-लिखे नौजवानों, बच्चों को झूमते हुए देखता हूं तो सच में ऐसी इच्छा होती है कि पांच-सात ऐसी दूं कि उनका नशा उतर जाए। सच कह रहा हूं, भगवान की कसम। हनुमान जयंती पर झूठ नहीं बोलूंगा। लड़कियां भी इतने गंदे कपड़े पहनकर निकलती हैं कि... अपन महिलाओं को देवी बोलते हैं। उनमें देवी का स्वरूप ही नहीं दिखता। बिल्कुल शूर्पणखा लगती हैं। सच में अच्छा सुंदर भगवान ने शरीर दिया है। जरा, अच्छा कपड़ा पहनो यार। बच्चों में आप संस्कार डालिए। मैं बहुत चिंतित हूं।'

बाद में वीडियो वायरल होने पर विजयवर्गीय ने सफाई में कहा कि पूरा बयान कोई नहीं बता रहा, उसे तोड़-मरोड़कर पेश कर रहे हैं। रास्ते में छोटे कपड़ों और नशे में धुत्त लड़की तमाशा कर रही थी। उसे क्या कहा जाए, वह शूर्पणखा जैसी ही लगेगी। लड़कियों को उनकी पसंद के कपड़े पहनने का अधिकार है और हम तो बेटियों को देवी जैसा ही मानते हैं लेकिन जो सब मैंने देखा, वह शहर की संस्कृति से मेल नहीं खाता। पूरा शहर इन चीजों को लेकर चिंतित है।

share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved