भोपाल
पीएम नरेंद्र मोदी का चुनाव से ठीक पहले सितम्बर में ओंकारेश्वर दौरा भी होने वाला है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खंडवा के ओंकारेश्वर स्थित ओंकार पर्वत पर अध्यात्म लोक एकात्मधाम के लोकार्पण के लिए पीएम मोदी की सहमति ले रखी है। इसी के चलते पिछले तीन दिनों से सीएम चौहान ओंकारेश्वर में रुककर वहां तैयार होने वाले आधार स्तंभों और अन्य निर्माण कार्यों की जानकारी ले रहे हैं। यहां ओंकार पर्वत को काटकर 28 एकड़ जमीन पर इसकी स्थापना की जा रही है।
यहां आदि गुरु शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची भव्य प्रतिमा के लिए 54 फीट का आधार स्तंभ तैयार होने को है। आदि गुरु शंकराचार्य की बाल्य अवस्था की 108 फीट की मूर्ति की स्थापना के लिए काम किया जा रहा है। चार स्लैब में बनने वाले आधार स्तंभ का आधा काम हो चुका है। बताया गया कि प्रदेश की सबसे ऊंची प्रतिमा का सितंबर में प्रधानमंत्री मोदी अनावरण करेंगे। 2 हजार करोड़ की लागत से बनने वाले इस धाम के बाकी बचे हिस्से का काम दिसंबर 2024 तक पूरा होगा।
सीएम ने शयन आरती
मुख्यमंत्री चौहान ने शुक्रवार को ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग में शयन आरती की। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी चिंता यही है कि ओंकारेश्वर मंदिर में जगह की कमी है। मंदिर के प्रांगण में जगह कम होने से श्रद्धालुओं को परेशानी होती है। यहां दोनों तरफ नर्मदा मैया हैं। यहां का जो स्ट्रक्चर है, वह पिलर के पर खड़ा है। यहां सीमित संभावनाएं जरूर हैं लेकिन ओंकारेश्वर महाराज की कृपा रही तो इसे बेहतर रूप दिया जाएगा। चिंता की बात यह है कि यहां बहुत भीड़ होने वाली है। एकात्मधाम बनने के बाद बहुत भीड़ आएगी। इंदौर कमिश्नर पवन शर्मा और खंडवा कलेक्टर अनूप कुमार सिंह को इसके तकनीकी पहलू दिखाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
