News Update :

पिता, ससुर, पति, भाई, बेटों को छलाते देखा, अब क्या लाडली की बारी है कपट नाथ : राकेश शर्मा

मध्यप्रदेश में झूठ छाल कपट की इंतहा कर रहे हैं पुनः सत्ता प्राप्त करने के लिए कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ। मध्यप्रदेश की लाडली बहना इस बात की गवाह  है कि किस तरह 2018 से पहले कांग्रेस पार्टी और उसके मुखिया कमलनाथ ने वचन दिया था कि हर किसान का 2 लाख तक का कर्ज माफ होगा ,इस झूठे भूलावे में लाडली बहना के पिता, ससुर, पति ,भाई ,देवर आ गए और  मिस्टर ट्विटर नाथ की सरकार मध्यप्रदेश में बनी जिसने 15 माह की सरकार में एक भी किसान का 2 लाख का कर्ज माफ नहीं किया। कांग्रेस  के भुलावे में आकर कई किसानों ने समय पर कर्ज अदा नहीं किया जिससे आज लाखों किसान  भाई डिफाल्टर हो गए, जिसकी सजा आज पूरा किसान परिवार भुगत रहा है।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री जननायक विकास पुरुष शिवराज सिंह चौहान की सरकार 11.19 लाख डिफाल्टर किसानों का 2123 करोड़ रुपए का ब्याज सरकार भरेगी यह तय  किया। शिवराज सरकार किसानों का ब्याज माफ कर उसे बड़ी राहत देने वाली है, कैबिनेट में ब्याज माफी योजना को मंजूरी दे दी है। अब किसानों को इससे बड़ी राहत प्राप्त होगी।
इसी तरह लाडली बहना ने अपने बेटो ,भाइयों और देवर  को सपने दिखाकर कि उन्हें कमलनाथ सरकार ₹4000 हजार  रुपए बेरोजगारी भत्ता देगी, उन्हें ठगा  गया था ।पूरे मध्यप्रदेश में एक भी युवा बेरोजगार को कमलनाथ की सरकार ने ₹4000 रुपए बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया ।ठगे जाने वालों की यह सूची बहुत लंबी है जिन्हें कांग्रेस और कमलनाथ ने वचन देकर ठगा था। चाहे मेधावी  छात्र या किसानों के खेत के पास फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने का वादा हो या बेरोजगारों को ढोर चराने, बैंड बाजा बजाने की नौकरी का वादा हो ,पेट्रोल डीजल पर ₹5 कम करने सहित कन्या विवाह की बढ़ी हुई राशि का भुगतान यह वह वचन है जिन की बाट लाडली बहना देखती रही कि उसके परिवार के लोगों को यह सब प्राप्त होगा। पर छल कपट और सपनों के अलावा उसे कुछ प्राप्त नहीं हुआ ।अब कपट नाथ फिर मैदान में आ गए हैं, मध्यप्रदेश में विधानसभा के चुनाव नजदीक देखते हुए  अब सीधे वह लाडली बहना को  छलने का प्रयास कर रहे हैं किउनकी सरकार बनेगी तो उन्हें 1500 रुपए हर माह देगी पर लाडली बहना ने अपने पूरे परिवार को अपनी आंखों से कांग्रेस पार्टी और उसकी सरकार के मुखिया कपट नाथ को  छलते हुए देखा है ।अब वह उसके भूलावे में और छल में  नहीं फंसेगी ।कांग्रेस के नेताओं को यह समझ जाना चाहिए कि  काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती ,दूध का जला  छाछ भी फूंक-फूंक कर पीता है। कल का नारी सम्मान कार्यक्रम कांग्रेस पार्टी ने सिर्फ इसलिए आयोजित किया था क्योंकि परिवारवाद में घिरी कांग्रेस और कमलनाथ को अपनी बहू को राजनीति में लॉन्च करना था जो उन्होंने कल कर दिया । मध्य प्रदेश की जनता और  बहनें कांग्रेस और कमलनाथ के झूठ के पिटारे को भली-भांति जान और समझ गई हैं ।अब वह उनके के जाल में नहीं फंसेगी ।मध्य प्रदेश की जनता जननायक विकास पुरुष शिवराज सिंह चौहान और भारतीय जनता पार्टी के साथ खड़ी है और फिर से मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार आएगी यह जनता ने तय कर लिया है।

(लेखक मप्र भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं)
share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved