सतपुड़ा भवन के दफ्तरों में आग से खाक हुई फाइलों को लेकर अब कांग्रेस और अन्य नेताओं ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। सबसे खास बात है कि पिछले 3 सालों में खरीदी को लेकर स्वास्थ्य विभाग सबसे अधिक विवादों में रहा है जहां वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर मनमाने टेंडर पर खरीदी की गई है और उसके मनमाने भुगतान भी किए गए हैं। कोरोना काल में हुई खरीदी में हुए भ्रष्टाचार के मामले में सरकार की कार्यशैली पर सवाल भी उठते रहे हैं। इसके अलावा आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा आदिवासियों के विकास के नाम पर करोड़ों रुपए का जो भुगतान किया गया है वह भी सवालों के घेरे में है। इसलिए आग लगने की घटना को लेकर संदेह जताया जाना शुरू हो गया है। कांग्रेस आग की घटना के बाद सरकार पर हमलावर हो गई है।
इसके बाद सरकार की ओर से सफ़ाई में कहा जा रहा है कि भवन के जिन मंजिलो में आग लगी है वहां मूलतः तीन विभाग आदिम जाति कल्याण विभाग, परिवहन विभाग और स्वास्थ्य विभाग हैं। भवन के 3, 4, 5वी व 6वी मंजिल में इनमें से किसी भी विभाग का टेंडर, प्रैक्योरमेंट संबंधित कोई भी कार्य नहीं होता है। मूलतः यहां स्थापना संबंधित विभागीय कार्य होते है।
अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन विनोद कुमार ने बताया कि आग प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट से लगी। ए.सी. कम्प्रेशर के फटने से फैलती गई। सतपुड़ा भवन की तीसरी मंजिल पर स्थित जनजातीय विकास योजनाएँ संचालनालय में सोमवार दोपहर 3 बजे लगी आग की जाँच के लिये उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है। सतपुड़ा भवन में लगी आग को बुझाने के लिये मंत्रालय फायर स्टेशन के 5, नगर निगम के 4, सीआईएसएफ (बीएचईएल) के 2 दमकल वाहनों के अतिरिक्त मण्डीदीप, रायसेन के 7 एवं वर्धमान इण्डस्ट्री का एक दमकल वाहन भी निरंतर कार्य कर रहा है। ऑर्मी के 2 फायर फायटर और 8 से 10 वाटर बाउजर भी आग बुझाने में लगे हैं। एनडीआरएफ, एयरपोर्ट अथॉरिटी और बीएचईएल की टीम निरंतर जुटी हुई है। आग बुझाने के अत्याधुनिक उपकरणों के साथ प्रशिक्षित दस्ते द्वारा कार्य किया जा रहा है।
पीएम मोदी को सीएम शिवराज ने दी जानकारी
मुख्यमंत्री चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर चर्चा कर सतपुड़ा भवन में दुर्भाग्यपूर्ण आगजनी की घटना की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को आग बुझाने के प्रदेश सरकार के प्रयासों और केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों (आर्मी, एयरफोर्स,भेल, सीआईएएसएफ, एयरपोर्ट एवम अन्य) से मिली मदद से भी अवगत कराया। प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री को केंद्र से हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
सीएम ने नरोत्तम को भेजा सतपुड़ा भवन
देर रात गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा सीएम हाउस पहुंचे। इसके बाद
उमंग सिंघार ने घेरा
पूर्व मंत्री उमंग सिंघार ने इस मामले में सरकार को घेरते हुए कहा है कि सतपुड़ा भवन में लगी आग!
मध्यप्रदेश में चल रहे भ्रष्टाचार पर आग लगाने आयी प्रियंका गांधी। आज प्रियंका गांधी के मध्यप्रदेश में चुनावी शंखनाद के साथ ही प्रदेश में भाजपा द्वारा चल रहे भ्रष्टाचार पर फाइलें आग लगवा कर जलाने का अभियान भी शुरू हो गया हैं।
15 दिन पूर्व मैंने भोपाल में संपन्न पत्रकार-वार्ता में इस विषयक आशंका जाहिर की थी कि सरकारी दफ्तरों में आग लगने का अभियान शुरू होगा और देखिये शुरू हो गया
"सतपुड़ा भवन।"
उधर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने जारी वीडियो बयान में कहा है कि
यह है हमारा स्वास्थ्य संचालनालय। राजधानी भोपाल के सतपुड़ा भवन से इसका संचालन होता है। आज इसमें फिर आग लग गई। @ChouhanShivraj जी, मेरा सीधा सवाल है - यह आग लगी है या लगाई गई है क्योंकि आमतौर पर माना जाता है कि चुनाव के पहले सबूत मिटाने के लिए सरकार ऐसी 'हरकत' करती है। हार रही @BJP4MP अब यह भी बताए कि पुराने 'अग्निकांड' में दोषी कौन थे? किसे/कितनी सजा मिली?
@PMOIndia | #अंधेरनगरी_मामाराजा

share