News Update :

बजरंग दल पर लाठीचार्ज की जांच भोपाल के एडीजी स्तर के अफसर करेंगे, टीआई लाइन अटैच-नरोत्तम

 भोपाल

गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि इंदौर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर किए गए लाठीचार्ज के मामले की जांच भोपाल के एडीजी स्तर के अधिकारी से कराई जाएगी। इस दुर्व्यवहार के मामले में टीआई को लाइन अटैच किया जाएगा। जांच में जो दोषी होंगे उस पर कार्यवाही की जाएगी। 

मंत्री मिश्रा ने यह बातें मीडिया से चर्चा में कहीं। उनसे इंदौर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर नाइट कल्चर और नशाखोरी के खिलाफ प्रदर्शन करने के विरोध में हुए लाठीचार्ज के मामले में सवाल किया गया था। कल रात इंदौर में बजरंग दल कार्यकर्ताओं के विरोध-प्रदर्शन के चलते लगभग डेढ़ घंटे तक पलासिया चौराहे पर जाम लग गया था, इसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बजरंग दल कार्यकर्ताओं को समझने की कोशिश की पर विवाद बढ़ गया और पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया था। इस दौरान बजरंग दल कार्यकर्ताओं की जमकर पिटाई की गई। पुलिस ने बजरंग दल के विभाग मंत्री राजेश बिंजवे, विभाग संयोजक तन्नू शर्मा, विभाग संगठन मंत्री अभिषेक उदनिया, सहमंत्री यश सहित 11 लोगों को गिरफ्तार कर जिला जेल भेजा है। लाठीचार्ज में छह लोगों को चोटें आई हैं। बताया गया कि विभाग संयोजक तन्नू शर्मा गुरुवार शाम कार्यकर्ताओं के साथ पलासिया थाने पहुंचे थे और कहा कि वे पुलिस आयुक्त मसरंद देऊस्कर को ज्ञापन देना चाहते हैं। आयुक्त को बुलाने की जिद के बाद नारेबाजी करते हुए सभी पलासिया चौराहा आ गए। जोन-3 के डीसीपी धर्मेंद्र सिंह भदौरिया ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी। फिर तुकोगंज, संयोगितागंज, ग्वालटोली, एमजी रोड और कोतवाली से पुलिस बल एकत्र कर लिया गया। वाहनों की कतार लगने और चौराहा से न हटने पर पुलिस ने लाठियां चलानी शुरू कर दीं।

share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved