News Update :

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का CM के मानदेय बढ़ाने का विरोध, 3 हजार रुपए से नहीं हुईं संतुष्ट, भाषण के बीच रवाना हुईं

भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भारतीय मजदूर संघ द्वारा आयोजित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं के सम्मेलन में उस समय असहज होना पड़ा जब मुख्यमंत्री द्वारा कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के लिए किए गए मानदेय में वृद्धि का उनके द्वारा विरोध शुरू कर दिया गया। प्रदेशभर से आई आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका मानदेय में वृद्धि से संतुष्ट न होने के कारण सीएम के भाषण के दौरान ही सभा स्थल छोड़कर जाने लगीं। यह देख आयोजकों ने कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को बैठाने का प्रयास किया। मुख्यमंत्री चौहान ने इस दौरान ऐलान किया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 10 हजार रुपए से बढ़ाकर 13 हजार रुपए किया जाएगा। इसके अलावा लाड़ली बहना योजना की 1 हजार रुपए की राशि अलग से मिलेगी। इस तरह इस तरह ₹4000 उन्हें मिलेंगे। 
उन्होंने कहा कि मानदेय में इंसेंटिव के रूप में 1000 रूपए की वृद्धि प्रतिवर्ष की जाएगी। मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं का मानदेय 6500 रुपए होगा। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका का ₹ 500000 का स्वास्थ्य और दुर्घटना बीमा किया जाएगा ताकि किसी तरह की विषम स्थिति में परिवार के लोगों को मदद मिल सके। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का ₹1000 का मानदेय बढ़ाकर उन्हें उन्होंने ₹10000 किया था। यह भाजपा सरकार में ही हुआ है। कांग्रेस की सरकार बनने के बाद तो जो मानदेय मिल रहा था उसमें से पंद्रह ₹1500 की कटौती की जाने लगी थी। मुख्यमंत्री चौहान ने कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के हित में यह घोषणा राजधानी के भेल दशहरा मैदान में आयोजित कार्यक्रम में की। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सहायिकाओं को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर पदोन्नति में पहले 25 प्रतिशत आरक्षण दिया जाता था जो अब 50 प्रतिशत कर दिया जाएगा।
share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved