भोपाल
उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने आगर मालवा जिले के सीएमएचओ को ₹10000 और सागर लोकायुक्त पुलिस ने राजस्व निरीक्षक को ₹30000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। दूसरी ओर ईओडब्ल्यू की टीम ने भाजपा नेत्री के सहायक प्रबन्धक पति के घर पर छापा मारकर करोड़ों की संपत्ति को जांच के दायरे में लिया है।
उज्जैन लोकायुक्त पुलिस की टीम ने आगर मालवा के चीफ़ मेडीकल हेल्थ ऑफिसर डॉ. रमेश चंद्र कुरील को उनके शासकीय आवास पर 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा है। सीएमएचओ ने डॉक्टर भगवान दास राजोरिया से किसी काम को करने के लिए 10 हजार की रिश्वत मांगी थी, जिसकी शिकायत राजोरिया ने उज्जैन लोकायुक्त से की थी।
शुक्रवार सुबह आगर मालवा जिले में उज्जैन लोकायुक्त पुलिस टीम ने योजना बनाकर सीएमएचओ को रंगे हाथों धर दबोचा। यह कार्रवाई डीएसपी सुनील तालान और निरीक्षक बसंत श्रीवास्तव की टीम ने की। देर शाम तक कोई बड़ा खुलासा होने की संभावना है।
उधर सागर लोकायुक्त पुलिस ने जियालाल यादव निवासी गांव भसुडा जिला पन्ना की शिकायत पर कृष्ण कुमार शर्मा, राजस्व निरीक्षक, बृजपुर सर्कल, जिला पन्ना को आरआई कार्यालय पन्ना में 30,000 रुपये की घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरआई द्वारा आवेदक के भाई की जमीन से कब्जा हटवाने के एवज में 30,000 रुपये मांगे गए थे। इस पर डीएसपी की टीम ने रिश्वत राशि लेते हुए आरोपी को रंगे हाथो पकड़ा।
भाजपा नेता के पति के विरुद्ध ईओडब्ल्यू का छापा, करोड़ों की संपत्ति मिली
दूसरी ओर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) जबलपुर की 30 सदस्यीय टीम ने गुरुवार की सुबह रीठी सहकारी समिति में पदस्थ सहायक समिति प्रबंधक के घर पर दबिश दी। टीम को लगभग दो करोड़ की संपत्ति मिली है, जिसमें जमीनों के साथ नकदी, सोने-चांदी के जेवर, वाहन, एफडी और मकानों की रजिस्ट्री शामिल है। ईओडब्ल्यू ने उसके बैंक खातों की भी जानकारी मंगाई है, जिसके बाद यह राशि और बढ़ सकती है।
ईओडब्ल्यू की टीम ने गुरुवार सुबह पांच बजे सहायक प्रबंधक अनिल राय के पैतृक निवास देवरीकला में छापा मारा। टीम के सदस्यों ने सोते हुए प्रबंधक व उसके स्वजन को उठाया और जांच शुरू कर दी। उप पुलिस अधीक्षक एबी सिंह की अगुवाई में छापामार कार्रवाई में टीम ने जमीन, नकदी, जेवर सहित वाहनों के संबंध में जानकारी जुटाई और दस्तावेज खंगाले। टीम उसके कटनी स्थित निवास भी गई, लेकिन वहां कोई नहीं मिला। उप पुलिस अधीक्षक एबी सिंह ने बताया कि न्यायालय से सर्च वारंट जारी कराकर यह कार्रवाई की गई है।
यह संपत्ति मिली
- दो एक्सयूवी
- छह दोपहिया वाहन
- साढ़े चार लाख रुपये की एफडी
- चार प्लाट की रजिस्ट्री
- 18 एकड़ जमीन की तीन रजिस्ट्री
- आधा किलो सोना के जेवर
- करीब दो किलो चांदी
- 9.30 लाख रुपये नकद
पत्नी है भाजपा नेत्री
अनिल राय रीठी में कई साल से सेल्समैन के पद पर पदस्थ था। उसे प्रबंधक बनाया गया था। कुछ माह पूर्व चना खरीदी में घोटाले पर विभागीय अधिकारियों ने जांच के बाद मामला दर्ज कराया, लेकिन उसने हाई कोर्ट से स्टे ले लिया। इसके बाद उसे सहायक प्रबंधक बनाया गया था। राय को इसी वर्ष सितंबर माह में सेवानिवृत्त होना है। उसका मासिक वेतन 11 हजार रुपये के लगभग है। पत्नी अहिल्या राय भाजपा नेत्री हैं और जिला उपाध्यक्ष सहित महिला मोर्चा की पदाधिकारी रही है।
share