भोपाल
गृह विभाग ने प्रदेश के 19 इंस्पेक्टरों को मानसेवी डीएसपी के पद पर कार्यवाहक पदोन्नति दी है। पुलिस रेगुलेशन एक्ट 45 के अंतर्गत निरीक्षक और समकक्ष संवर्ग के निरीक्षक, कम्पनी कमांडर, निरीक्षक रेडियो, निरीक्षक विशेष शाखा, निरीक्षक स्टेनोग्राफर को यह प्रमोशन दिया गया है।
share