News Update :

ये 3 IPS अफसर आज होंगे रिटायर, इन 2 अफसरों को मिला प्रमोशन

 भोपाल 

मध्य प्रदेश कॉडर के तीन आईपीएस अफसर आज रिटायर होने जा रहे हैं। 1987 बैच के डीजी होमगार्ड पवन जैन और 1989 बैच के स्पेशल डीजी प्रशिक्षण मुकेश जैन आज रिटायर हो रहे हैं। वहीं 1989 बैच एडीजी जेएनपीए सागर सुशोभन बनर्जी भी आज रिटायर हो रहे हैं। इधर 1998 बैच की एडीजी विजीलेंस सुषमा सिंह और वर्ष 1990 बैच के एस डब्ल्यू नकवी पदोन्नत कर एडीजी से डीजी बना दिया गया है। दोनों अफसरों के पदोन्नति आदेश आज सुबह जारी किए गए।  

इधर पवन जैन के रिटायर होने के बाद यह डीजी होम गार्ड के लिए तीन अफसरों के नाम तेजी से चल रहे हैं। इसमें स्पेशल रेल डीजी सुधीर कुमार साही, पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के चेयरमेन एवं डीजी कैलाश मकवाना और स्पेशल डीजी सीआईडी जीपी सिंह का नाम शामिल हैं। साही और मकवाना 1988 बैच के अफसर हैं। जबकि जीपी सिंह 1989 बैच के अफसर हैं। 

होमगार्ड में होगा विदाई समारोह 

होमगार्ड डीजी पवन जैन की सेवानिवृत्ति पर विदाई परेड आयोजित की गई है। भोपाल के होमगार्ड्स ग्राउंड पर शाम को आयोजित होने वाली इस परेड की पवन जैन सलामी लेंगे। परेड का निरीक्षण करेंगे। विदाई परेड समारोह में पवन जैन का सेवा परिचय भी दिया जाएगा इसके बाद जैन अपना उद्बोधन भी देंगे। 

share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved