भाजपा में आज से शुरू हो रहे बैठकों के दौर के पहले पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को मध्यप्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति का संयोजक नियुक्त किया है। तोमर को संयोजक बनाए जाने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बीडी शर्मा समेत अन्य नेताओं ने बधाई दी है। उधर दोपहर बाद भोपाल पहुंचे केन्द्रीय मंत्री द्वय प्रदेश के चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव और सह चुनाव प्रभारी अश्विनी वैष्णव आज से 3 दिन तक बैठकें लेंगे और प्रदेश की चुनावी रणनीति के मद्देनजर समितियों के गठन और अन्य तैयारियों को कार्य रूप देने के लिए वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा करेंगे।
share