News Update :

राहुल बाबा कमलनाथ यह राम की धरती, यहां वचन पर प्राण देते हैं : राकेश शर्मा

 कांग्रेस के नेता सत्ता प्राप्त करने के लिए लगातार झूठे वचन दे रहे हैं। चाहे राहुल गांधी हों या कमलनाथ। राहुल गांधी और कमलनाथ को यह समझना चाहिए कि यह धरती राम और दशरथ की है जहां अपने वचन को पूरा करने पर दशरथ के प्राण चले गए, वहीं अपने पिता के वचन को निभाने के लिए राज्य पाठ का त्याग कर प्रभु राम ने 14 वर्ष का वनवास स्वीकार किया। भीष्म पितामह अपने पिता को वचन देकर अजीवन कुंवारे रहे।
 ऐसे कई उदाहरण इतिहास और धर्म ग्रंथों में दर्ज हैं पर राहुल और कमलनाथ ने 2018 के चुनाव के पहले मध्य प्रदेश के युवाओं को ₹ 4 हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता देने का वचन दिया था जो पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा था कि किसान का 10 दिन में 2 लाख का कर्ज माफ होगा, नहीं तो मुख्यमंत्री साफ होगा। यह वचन भी पूरा नहीं किया गया। मेधावी छात्रों को लैपटॉप, स्कूटी देने का वचन भी दिया गया था जो भी जो पूरा नहीं किया गया। हर खेत के पास फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने का वचन दिया गया था जो पूरा नहीं किया गया। अभी हाल ही में कर्नाटक में हाफ और माफ बिजली का वादा किया गया। उसके उलट ₹ 3 प्रति यूनिट बिजली के दाम कर्नाटक में बढ़ा दिए। जहां व्यापारी आमजन और मझोले उद्योग चलाने वाले आज अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं और सड़कों पर उतरे हुए हैं। राजस्थान में कांग्रेस ने ₹ 500 में गैस का सिलेंडर देने का वचन दिया जो लोगों को अभी तक प्राप्त नहीं हो रहा। यह तो एक बानगी है, कर्नाटक में ओल्ड पेंशन लागू करने का वचन देकर वादा किया था। जिस दिन सरकार बनेगी, सबसे पहले इसे लागू किया जाएगा पर वहां पर चीफ सेक्रेटरी के नेतृत्व में एक कमेटी बना दी गई। कर्मचारी बंधु अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। इतने सारे वचन तोड़ने के बाद कांग्रेस के नेता राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा और कमलनाथ किस मुंह से वचन देते हैं। लगातार कई प्रदेशों में और मध्य प्रदेश में जनता को ठग कर, फिर बोल बचन और फिर ठगने की दुकान की खोल दी और लगातार फिर जनता को गुमराह करके पानी पी पीकर झूठ बोलकर लगातार वचन दे रहे हैं पर कांग्रेस के नेताओं को यह बेहतर रूप से समझ जाना चाहिए कि भारत में वचन तोड़ना सबसे बड़ा गुनाह माना जाता है जिसके गुनाहगार राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा और कमलनाथ सहित कांग्रेस के अन्य नेता हैं। कांग्रेस के नेताओं को यह समझ लेना चाहिए कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती। देश और प्रदेश की जनता कांग्रेस की झूठ और प्रपंच की राजनीति को समझ गई है पर कांग्रेस के नेताओं को यह समझ में नहीं आ रहा कि उनके झूठ का हिसाब अब जनता मांग रही है। कांग्रेस के नेता किस मुंह से फिर जनता को वचन दे रहे हैं और फिर सत्ता के लिए उन्हें ठगने का प्रयास कर रहे हैं। देश की भोली जनता अब कांग्रेस के भुलावे में नहीं आएगी। देश में गरीबों के मसीहा पीएम नरेंद्र मोदी के साथ जनता खड़ी है और मध्यप्रदेश में जननायक, विकास पुरुष, बहनों के लाडले मामा शिवराज के साथ। 
जनता ने तय कर लिया है देश में मोदी सरकार मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार।।

(लेखक मध्यप्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं)
share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved