News Update :

पटवारी परीक्षा के रिजल्ट के विरोध प्रदर्शन के बाद CM ने रोकी नियुक्तियां, सेंटर के परिणाम का पुनः परीक्षण होगा

भोपाल
पटवारी परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद मेरिट सूची में एक ही परीक्षा केंद्र से 7 अभ्यर्थियों के नाम सामने आने के बाद युवाओं में रोष फैल गया है। गुरुवार को इंदौर गुना समेत कई जिलों में हजारों अभ्यर्थियों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया और सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले में संज्ञान लिया है और परीक्षा परिणाम रोक दिए हैं, उधर कांग्रेस नेता राहुल गांधी प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी इस मामले में ट्वीट कर मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित परीक्षा में फर्जीवाड़े के आरोप लगाए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी मुख्यमंत्री चौहान को पत्र लिखा है जबकि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस के अन्य नेताओं ने इस पूरे मामले में व्यापक अनियमितता के आरोप लगाते हुए परीक्षा में हुई गड़बड़ी को व्यापम घोटाला पार्ट टू का नाम दे दिया है।

इस मामले में विवाद ग्वालियर चंबल क्षेत्र के भाजपा विधायक के महाविद्यालय में बनाए गए परीक्षा केंद्र से टॉप टेन में शामिल परीक्षार्थियों के परिणाम में फर्जीवाड़े के आरोप और इंदौर गुना समेत प्रदेश के कई जिलों में युवाओं के प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस परीक्षा के आधार पर की जाने वाली नियुक्तियों पर रोक लगा दी है सीएम चौहान ने गुरुवार शाम की एक ट्वीट में कहा है कि कर्मचारी चयन मंडल द्वारा समूह 2 उप समूह 4 एवं पटवारी भर्ती परीक्षा के परीक्षा परिणाम में एक सेन्टर के परिणाम पर संदेह व्यक्त किया जा रहा है। इस परीक्षा के आधार पर की जाने वाली नियुक्तियां अभी रोक रहा हूँ। सेन्टर के परिणाम का पुनः परीक्षण किया जाएगा।
यह ट्वीट किया राहुल, प्रियंका ने

प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट में कहा कि मध्यप्रदेश के भाजपा सरकार के शासन में एक बार फिर भर्ती घोटाले की खबरें आ रही हैं। नौकरियों के लिए पदों की लाखों रुपए में बोली लगाए जाने की खबरें हैं और सरकार जांच कराने से क्यों कतरा रही है? भर्ती घोटालों से जुड़े होने के आरोप में भाजपा नेताओं का नाम ही क्यों सामने आता है ? नौकरी के लिए भर्तियों में केवल घोटाले ही घोटाले हैं। भाजपा सरकार लाखों युवाओं का भविष्य अंधकार में क्यों डाल रही है? उधर राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि मध्य प्रदेश भाजपा ने युवाओं से बस चोरी की है। पटवारी परीक्षा घोटाला, व्यापम घोटाला 2.0 है जो प्रदेश के लाखों युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। पहले भाजपा ने जनता की चुनी हुई सरकार की चोरी की। अब विद्यार्थियों से उनका हक, युवाओं से रोजगार चोरी कर रही है। उन्होंने इंदौर में परीक्षा परिणाम धांधली के विरोध में प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों का वीडियो भी ट्वीट किया है।
share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved