News Update :

उज्जैन में सोमवार को महाकाल की सवारी, इसलिए DEO और कलेक्टर ने रविवार को खुलवाए स्कूल

भोपाल

सावन के पहले सोमवार पर उज्जैन में निकलने वाली बाबा महाकाल की पहली शाही सवारी के लिए उज्जैन जिला प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं। इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी सोमवार को उज्जैन पहुंच सकते हैं। इस शाही सवारी को देखते हुए उज्जैन में सोमवार को सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश घोषित करने के आदेश उज्जैन जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किए हैं। इसी आदेश में जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा है कि चूंकि सोमवार को स्कूलों में अवकाश रहेगा, इसलिए रविवार यानी आज स्कूल संचालित किए जाएं। डीईओ का यह आदेश चर्चा का विषय बना है। 

डीईओ आनंद शर्मा द्वारा शुक्रवार को जारी आदेश में कहा गया है कि श्री महाकाल भगवान की श्रावण सोमवार की शाही सवारी के मद्देनजर उज्जैन नगर निगम क्षेत्र में सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में 10 जुलाई सोमवार को अवकाश घोषित किया जाता है। इसके एवज में 9 जुलाई रविवार को उज्जैन नगर निगम क्षेत्र में संचालित सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालय अपने निर्धारित समय के अनुसार संचालित रहेंगे। कलेक्टर द्वारा आदेशित डीईओ के इस आदेश के बाद उज्जैन शहर के कई स्कूल रविवार को नाम मात्र संख्या के साथ संचालित हुए तो कई स्कूलों में अवकाश रखा गया है। 

इसलिए चर्चा में डीईओ का आदेश

डीईओ उज्जैन आनंद शर्मा का आदेश इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि स्कूलों के शिक्षा सत्र शुरू हो रहे हैं। ऐसे में अभी न तो पढ़ाई का जोर चरम पर है और न ही किसी तरह के टर्म या हाफ इयर एग्जाम ही हो रहे हैं। ऐसे में सोमवार के अवकाश की घोषणा के बदले रविवार को क्लास लगाने का आदेश चर्चा का विषय बना है कि आखिर ऐसी क्या मजबूरी थी कि ऐसे आदेश निकालने पड़े कि जब सारे दफ्तर बंद रहेंगे तो स्कूल संचालित किए जाएंगे। 

share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved