भोपाल
प्रमुख राजस्व आयुक्त ने सभी जिलों के कलेक्टरों को पत्र लिखा है कि कर्मचारियों को एक तारीख को वेतन मिलना चाहिए। इसी माह जारी आदेश में कहा गया है कि पूर्व में भी यह निर्देश थे कि हर माह की पहली तारीख को तहसीलों, राजस्व अनुविभागीय कार्यालयों और कलेक्ट्रेट में पदस्थ कर्मचारियों वेतन मिलना सुनिश्चित करना है। इसको लेकर कुछ जिलों में शिकायत आई है कि वेतन मिलने में विलंब हो रहा है। इसलिए कलेक्टर हर माह की पहली तारीख को वेतन दिलाना सुनिश्चित करें ताकि अगले माह से शिकायतें नहीं आएं।
share