राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर और झाबुआ जिले में एसडीएम के रूप में काम कर रहे सुनील कुमार झा को आदिवासी गर्ल्स हॉस्टल में रंगीन मिजाजी करने और नाबालिग छात्राओं से अश्लील हरकत करने के मामले में सस्पेंड कर दिया गया है। एसडीम झा के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी भी की गई है।
झाबुआ के आदिवासी गर्ल्स होस्टल में एक रंगीन मिजाज एसडीएम के खिलाफ झाबुआ पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। एसडीएम सुनील कुमार झा ने गर्ल्स होस्टल की छात्राओं से अश्लील सवाल पूछे थे। कलेक्टर तक इसकी शिकायत पहुंची तो जांच में आरोप सही पाए गए। रात को एसडीएम के खिलाफ प्रकरण दर्ज हुआ और उसे गिरफ्तार भी कर लिया है। संभागायुक्त ने एसडीएम को निलंबित भी किया गया है।
share