कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार समिति और चुनाव समिति के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। प्रचार समिति का अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया को बनाया गया है। समिति में पूर्व मुख्यमंत्रियों कमलनाथ और दिग्ग्विजय सिंह को भी जगह दी गई है। इसके अलावा जीतू पटवारी, गोविंद सिंह, सुरेश पचौरी और अरुण यादव को भी शामिल किया गया है।

share