News Update :

गांधारी पट्टी खोलो, देखो-मासूम बच्ची भट्टी में जल रही : राकेश शर्मा

राजस्थान के भीलवाड़ा में एक मासूम बच्ची जो मात्र 14 वर्ष की थी उसके साथ चार वहशी दरिंदों ने गैंगरेप किया और हत्या कर भट्टी में जला दिया। उसका गुनाह सिर्फ यह था कि वह राजस्थान में पैदा हुई थी। मैं बार-बार गांधारी से अपील करता हूं कि पट्टी खोलो और देखो, तुम्हारे राजस्थान में क्या हो रहा है पर अब पट्टी के साथ कान में से रुई भी हटानी पड़ेगी। उस मासूम 14 वर्ष की बालिका की करुण चीत्कार सुनो, अगर हम कहें कि राजस्थान में जंगलराज आ गया है तो गलत नहीं होगा। लूट, हत्या, बलात्कार और भ्रष्टाचार शब्द राजस्थान के पर्याय हो गए हैं। दुखद स्थिति तो यह है कि विधानसभा के पटल पर कांग्रेस सरकार का वरिष्ठ मंत्री गर्व से हंसते हुए कहता है कि राजस्थान में मर्द रहते हैं, इसलिए सबसे ज्यादा बलात्कार होते हैं। 
हम किस युग में जी रहे हैं और राजस्थान को कांग्रेस की सरकार किस युग में ले गई, वह मासूम बच्ची अपने कल के हसीन सपने देखती होगी जो पूरे होने से पहले समाप्त हो गए। उस घटना की सोचेंं जब 4 दरिंदे बारी बारी से उसे नोच रहे थे और उसकी दर्द से भरी चीत्कार को कोई सुनने को तैयार नहीं था। वह मंजर कितना भयानक होगा, सोचकर हमारी रूह कांप रही है। ग्रामीण और परिवार वाले जब पुलिस थाने पहुंचे तो पुलिस कोई सुनवाई और कार्यवाही न कर उनसे आधार कार्ड और मार्कशीट मांग रही थी। ग्रामीणों ने चार अपराधियों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया। अब बेशर्म एसपी अपनी पीठ थपथपा रहा है और गर्व से कह रहा है कि हमने तीन अपराधियों को पकड़ लिया है। होना तो यह चाहिए कि उस पूरे पुलिस थाने के कर्मचारियों पर हत्या में सहयोगी होने का चार्ज लगाकर गिरफ्तार करना चाहिए क्योंकि अगर वह समय पर कार्रवाई कर लेते तो हो सकता है वह बच्ची बच जाती और एक जिंदा लाश की तरह जीवन भर मिले नासूर को सहती, जो उन चार वहशी दरिंदों ने उसे दिया था। अब न प्रियंका वाड्रा वहां पहुंचेंगी और न ही उनका कोई ट्वीट आएगा और न ही मोमबत्ती गैंग नजर आएगी और न ही कोई रावण वहां पहुंचेगा और न ही बॉलीवुड की कुछ हीरोइन अपना मुंह खोलेंगी। अगर यही भाजपा शासित किसी प्रदेश में होता तो इन सब लोगों को नौटंकी करने और फोटो सेशन करवाने का अवसर प्राप्त हो जाता।

(लेखक मध्यप्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं।)
share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved