News Update :

टीम इंडिया के 100 रन पूरे, बिन्नी की तेज बैटिंग

कोलंबो. सिन्हलीज स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर तीसरे टेस्ट के चौथे दिन भारत ने दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 112 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा (47) और स्टुअर्ट बिन्नी (34) क्रीज पर हैं। टीम इंडिया के पास कुल 223 रन की लीड है।
 
कोहली ने बनाए 21 रन
चौथे दिन पहला और टीम इंडिया का चौथा विकेट कप्तान विराट कोहली के रूप में गिरा। वे 21 रन बनाकर नुवान प्रदीप का शिकार बने। उन्होंने रोहित शर्मा के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 57 रनों की पार्टनरशिप की।
 
7 रन पर ही गिर गए थे भारत के 3 विकेटः
पहली इनिंग में आेपनिंग से लेकर अंत तक नॉट आउट रहने वाले चेतेश्वर पुजारा तीसरे दिन दूसरी इनिंग की दूसरी ही बॉल पर धम्मिका प्रसाद की गेंद पर बगैर खाता खोले आउट हो गए। लोकेश राहुल (2) आैर अजिंक्य रहाणे (4) को एन.प्रदीप ने निपटाया। भारत के तीन विकेट 7 रन पर ही गिर गए थे।
 
टीम इंडिया की दूसरी इनिंग का स्कोर बोर्ड
बैट्समैन रन बॉल 4 6
चेतेश्वर पुजारा बो. प्रसाद 0 2 0 0
लोकेश राहुल बो. प्रदीप 2 8 0 0
अजिंक्य रहाणे lbw बो. प्रदीप 4 17 1 0
विराट कोहली कै. थरांगा, बो. प्रदीप 21 63 2 0
रोहित शर्मा नॉट आउट 47 69 4 1
स्टुअर्ट बिन्नी नॉट आउट 34 34 7 0
तीसरे दिन का खेलः
मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 21 रन बनाए थे। तीसरे दिन का खेल भी बारिश के कारण समय से पहले खत्म करना पड़ा। इससे पहले श्रीलंका की पहली इनिंग 201 रन पर ऑल आउट हो गई। पहली पारी के आधार पर भारत के पास 111 रन की बढ़त थी।
 
इशांत ने लिया 7वीं बार 5 विकेट
इशांत ने 15 ओवर की बेहतरीन गेंदबाजी में 54 रन पर पांच विकेट निकाले। टेस्ट में उन्होंने अपने विकेटों की संख्या 197 पहुंचा दिया। उन्होंने कैरियर में सातवीं बार पारी में पांच विकेट हासिल किए। इशांत ने ओपनर उपुल थरंगा (चार) एंजेलो मैथ्यूज (एक) ,लाहिरू थिरिमाने (शून्य) और कुशल परेरा (55) और रंगना हेराथ (49)के विकेट चटकाए।
 
दिनभर में गिरे 15 विकेट
ओवर ऑल देखा जाए तो दिनभर में कुल 15 विकेट गिरे। 10 श्रीलंका के और 5 इंडिया के। भारतीय पारी के 2 और दूसरी पारी के 3 विकेट, जबकि श्रीलंकाई पारी के सभी 10 विकेट रविवार को ही गिरे।
> पहला टेस्ट 63 रनों से हारने के बाद टीम इंडिया ने दूसरे मैच में वापसी की और श्रीलंका पर 278 रनों से जीत दर्ज की थी। टीम इंडिया अगर आखिरी मुकाबला जीत लेती है तो वह श्रीलंका में 22 साल बाद कोई टेस्ट सीरीज अपने नाम कर लेगी।
 
श्रीलंका की खराब बैटिंगः
श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही। उसके दो विकेट 11 रन पर आैर पांच विकेट 45 रन पर गिर गए। उसके मध्यक्रम के बल्लेबाज कुशल परेरा ने अपने पहले ही टेस्ट में पारी की आेर से सबसे ज्यादा 55 रन बनाए। रंगना हेराथ ने भी 49 रनों का योगदान दिया। टीम के अन्य बल्लेबाज इशांत ब्रिगेड का सामना नहीं कर सके। भारत के लिए इशांत के अलावा स्टुअर्ट बिन्नी ने 24 रन पर दो विकेट और लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने आखिरी समय में 7.2 ओवर में दो विकेट चटकाकर श्रीलंका को 52.2 ओवरों में 201 के स्कोर पर ढेर किया।
 
श्रीलंका की पहली इनिंग का स्कोर बोर्ड
बैट्समैन रन बॉल 4 6
उपुल थरांगा कै. राहुल, बो. इशांत 4 23 1 0
कौशल सिल्वा बो. यादव 3 11 0 0
करुणारत्ने कै. राहुल, बो. बिन्नी 11 37 0 0
दिनेश चांडीमल lbw बो. बिन्नी 23 27 5 0
एंजिलो मैथ्यूज कै. ओझा, बो. इशांत 1 9 0 0
थिरिमाने कै. राहुल, बो. इशांत 0 7 0 0
कुसल परेरा कै. कोहली, बो. इशांत 55 56 9 0
धम्मिका प्रसाद स्टं. ओझा, बो. अमित 27 23 4 0
रंगना हेराथ कै. ओझा, बो. इशांत 49 84 8 0
थारिंदू कौशल lbw बो. अमित 16 39 3 0
नुवान प्रदीप नॉट आउट 2 5 0 0 
>टीम इंडिया की पहली पारी : पुजारा की शानदार सेन्चुरी, टीम इंडिया 312 रन पर सिमटी
इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की पहली पारी 312 रन पर सिमट गई। टीम इंडिया के लिए चेतेश्वर पुजारा ने सर्वाधिक 145* रन की पारी खेली, जबकि अमित मिश्रा ने 59 रन बनाए। धम्मिका प्रसाद ने 26 ओवर में 100 रन देकर 4 विकेट चटकाए, जबकि रंगना हेराथ को 3 विकेट मिले। प्रदीप, मैथ्यूज और कौशल के नाम एक-एक विकेट गए।
 
दूसरे दिन : पुजारा की सेन्चुरी, मिश्रा की फीफ्टी
इससे पहले दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक टीम इंडिया ने मेहमान श्रीलंका के खिलाफ 95.3 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 292 रन बनाए। चेतेश्वर पुजारा (135) और इशांत शर्मा (2) नॉट आउट लौटे थे। पुजारा के करियर की यह 7वीं सेन्चुरी है, जबकि अमित मिश्रा के करियर की तीसरी हाफ सेन्चुरी है।
 
टीम इंडिया के विकेट्स
टॉस हारकर बैटिंग कर रही मेहमान टीम को पहले दिन दो झटके लगे। पहला विकेट लोकेश राहुल के रूप में लगा। उन्हें 2 रन के निजी स्कोर पर प्रसाद ने बोल्ड किया। अजिंक्य रहाणे को प्रदीप ने 8 रन के निजी स्कोर पर LBW आउट किया। टीम इंडिया का तीसरा विकेट कप्तान विराट के रूप में गिरा। उन्हें 18 रन के निजी स्कोर पर मैथ्यूज ने परेरा के हाथों कैच कराया। रोहित शर्मा (26) को प्रसाद ने थरंगा के हाथों कैच कराया।
 
बिन्नी हुए 0 पर आउट
रोहित के बाद बैटिंग करने आए बिन्नी बिना खाता खोले प्रसाद की बॉल पर LBW हुए। टीम इंडिया संभल पाती इससे पहले ही डेब्यू मैच खेल रहे नमन ओझा को कौशल ने 21 रन पर थरंगा के हाथों कैच कराया। इसके बाद बैटिंग करने उतरे अश्विन भी अधिक देर तक नहीं टिक सके। उन्हें 5 रन के स्कोर पर प्रसाद ने परेरा के हाथों कैच कराया। अमित मिश्रा (59) को हेराथ ने परेरा के हाथों कैच कराया।
 
टीम इंडिया की पहली इनिंग का स्कोर बोर्ड
बैट्समैन आउट रन बॉल 4 6
लोकेश राहुल बो. प्रसाद 2 2 0 0
चेतेश्वर पुजारा नॉट आउट 145 289 14 0
रहाणे lbw बो. प्रदीप 8 13 2 0
विराट कोहली कै. परेरा बो. मैथ्यूज 18 60 3 0
रोहित शर्मा कै. थरंगा बो. प्रसाद 26 65 3 1
बिन्नी lbw बो. प्रसाद 0 1 0 0
नमन ओझा कै. थरंगा बो. कौशल 21 54 3 0
आर. अश्विन कै. परेरा बो. प्रसाद 5 14 1 0
अमित मिश्रा कै. परेरा बो. हेराथ 59 87 7 0
इशांत शर्मा बो. हेराथ 6 9 1 0
उमेश यादव बो. हेराथ 4 14 0 0 
> प्लेइंग इलेवन
* भारत : विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, नमन ओझा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अमित मिश्रा, इशांत शर्मा, उमेश यादव, स्टुअर्ट बिन्नी।

* श्रीलंका : दिमुथ करुणारत्ने, कौशल सिल्वा, उपुल थरंगा, लाहिरु थिरिमाने, एंजिलो मैथ्यूज (कप्तान), दिनेश चांडीमल, कुशल परेरा, धम्मिका प्रसाद, रंगना हेराथ, थारिंदू कौशल, नुवन प्रदीप।
share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved