News Update :

सेना के तीन अफसरों पर गिर सकती है गाज


.मध्‍य प्रदेश. एक औरत और सेना के अफसरों के बीच फेसबुक पर हुई चैटिंग की शुरुआती जांच के बाद तीन अफसरों पर गाज गिर सकती है। सेना की खुफिया इकाई (मिलिट्री इंटेलिजेंस यानी एमआई) की जांच में पता चला है कि तीन अफसरों ने फेसबुक पर सेक्‍स से जुड़ी बातों के झांसे में आकर एक औरत को सेंसिटिव सूचनाएं लीक कर दीं। शुरुआती जांच के नतीजों में कहा गया है कि हो सकता है और अफसर ऐसी हरकतें कर रहे हों। ये अफसर कर्नल, मेजर और लेफ्टिनेंट रैंक के हैं। 
 
कौन हैं जानकारी लीक करने वाले अफसर
जिन अफसरों को शुरुआती जांच में इसका दोषी पाया गया है, उनमें से एक कर्नल मऊ (मध्‍य प्रदेश) में आर्मी वार कॉलेज में इंस्‍ट्रक्‍टर है। दूसरा अफसर 2 राजपूत बटालियन में मेजर है, जबकि तीसरा अफसर आर्मी ऑर्डिनैंस कॉर्प्‍स का लेफ्ट‍िनेंट है और 3 राजपूत बटालियन से अटैच है।
जांच से यह भी पता चला है कि ऑफिस आवर में ये हरकतें हुई हैं। अफसरों ने यह जानते हुए ऐसा किया है कि वे सुरक्षा से जुड़ा प्रोटोकॉल तोड़ रहे हैं।
 
क्‍या जानकारी लीक की
इन्‍होंने आर्मी यूनिट्स की लोकेशंस के बारे में महिला को जानकारी दी। एमआई डायरेक्‍टरेट ने जांच में पाया कि तीनों अफसरों ने फेसबुक पर 'ऑर्डर ऑफ बैटल' के बारे में जानकारी दी।
एमआई की ओर से 11 अगस्‍त को संबंधित विभागों को भेजी गई चिट्ठी में कहा गया है कि तीनों अफसरों ने न केवल अपनी पहचान उजागर की, बल्कि सेना से जुड़ी जानकारियां भी लीक कर दीं। यह जानकारी भारतीय मूल के व्‍यक्ति (पर्सन ऑफ इंडियन ओरिजिन-पीआईओ) को लीक की गई है। 
 
क्‍यों लीक की जानकारी

फेसबुक पर सेक्‍स से जुड़ी भड़काऊ चैटिंग के बदले में जानकारी लीक की गई। चैट में महिला ने आर्मी ब्रिगेड से जुड़ी यूनिट्स के नाम पूछे थे।
 
जुलाई में चैटिंग की बात आई थी सामने

जुलाई में यह बात सामने आई थी कि खुफिया एजेंसियों को सेना के अफसरों और एक महिला के बीच हुई फेसबुक चैट के बारे में पता चला है और शक है कि वह महिला दुश्‍मन का एजेंट हो सकती है।
share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved