31 अगस्त को भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसरों में सह संचालक आदिम जाति अनुसंधान एवं विकास देवेन्द्र सिंघई, सचिव सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय नई दिल्ली विमल जुल्का, एसीएस आर्थिक एवं सांख्यकीय श्रीमती अजिता वाजपेयी पांडेय, कृषि उत्पादन आयुक्त राजकिशोर स्वाई और सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव के.सुरेश सेवानिवृत्त होंगे। वहीं 1 सितम्बर से प्रमुख सचिव वन एपी श्रीवास्तव और पीएस जेल पीसी मीना एसीएस बन जायेंगे।
एडीजी एसआईएसएफ एमपी द्विवेदी और एडीजी पुलिस मेन्युअल बीबीएस ठाकुर आज रिटायर हो रहे है। दोनों अधिकारी राज्य पुलिस सेवा से आईपीएस बने थे।
आज के ही दिन भारतीय वन सेवा के प्रधान मुख्य वन संरक्षक के पद तक पहुंचे वन विकास निगम के प्रबंध संचालक आरएन सक्सेना भी सेवानिवृत्त होंगे। आईएफएस और देवास के वन संरक्षक एके बरोनिया भी रिटायर हो रहे हैं।
share
