News Update :

विदेशी महिला ने दिल्ली-अम्बाला हाईवे पर लगा दिया जाम

नशे में धुत विदेशी लड़की हाईवे पर ड्रामा करती हुई
नशे में धुत विदेशी लड़की हाईवे पर ड्रामा करती हुई
अम्बाला । शराब पीकर एक विदेशी महिला ने दिल्ली-अम्बाला हाईवे पर जाम लगा दिया। नशे का आलम यह था कि यह महिला पुलिसकर्मियों से छूटकर बार-बार हाईवे की तरफ दौड़ती और फिर सड़क के बीचों बीच बैठ जाती। जाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने महिला को समझाने की कोशिश कि लेकिन उसने पुलिस वालों से ही गाली-गलौच शुरू कर दी।
खैर काफी मशक्कत के बाद पुलिस महिला को पकड़ अस्पताल में मेडिकल करवाने के लिए ले गई। एसआई राजबीर सिंह ने बताया कि उन्हें सुबह 11 बजे सूचना मिली थी कि गांव मोहड़ा के नजदीक हाईवे पर एक महिला नशे की हालत में हुड़दंग मचा रही है, जिसकी वजह से हाईवे पर जाम लग गया है। वहीं कुछ राहगीरों के मुताबिक महिला मोटरसाइकिल सवार कुछ लोगों के काफिले के साथ थी। उनमें से ही मोटरसाइकिल सवार महिला को बीच सड़क पर उतारकर भाग गया। नशे की हालत में महिला को अस्पताल लाया गया तो वहां भी उसने ड्रामा करना शुरू कर दिया।

अस्पताल पहुंची महिला पुलिस ने भी महिला को समझाने का प्रयास किया। लेकिन महिला की जिद के आगे थानाध्यक्ष भी हार गईं। जिसके बाद हाल ही में खुले महिला थाने की इंचार्ज परमजीत कौर को सूचना दी गई। अस्पताल पहुंची परमजीत कौर ने महिला को समझा बुझाकर शांत किया। इस दौरान महिला को पुलिस की गाड़ी में थाने ले जाने की कोशिश की लेकिन महिला ने पुलिस की गाड़ी में बैठने से इनकार कर दिया, जिसके बाद एक प्राइवेट गाड़ी में महिला को पड़ाव थाने ले जाया गया। जहां से उसे महिला पुलिस थाने की इंचार्ज परमजीत कौर को सौंप दिया गया।

बेबस नजर आई पुलिस : सुबह 11 बजे शुरू हुआ ड्रामा लगभग चार घंटे चला। इस दौरान महिला का उपचार करने की कई बार कोशिश भी की गई। महिला उज्बेकिस्तान की माेमिना बताई जा रही है। उसके पास पासपोर्ट भी नहीं मिला है। पुलिस अब एंबेसी से संपर्क साधने में जुटी है।
share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved