News Update :

पाक में दाऊद को उड़ाने की थी तैयारी


नई दिल्ली : भारत ने भगोड़े और मोस्टर वॉन्टेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को पाकिस्तान में ही ठिकाने लगाने की योजना बनाई थी, लेकिन मुंबई पुलिस के कुछ अफसरों की वजह से पूरा ऑपरेशन चौपट हो गया। पूर्व होम सेक्रेटरी और बीजेपी लीडर आरके सिंह ने यह खुलासा किया है। एक अंग्रेजी चैनल से बातचीत में सिंह ने यह जानकारी दी। आरके सिंह ने बताया कि किस तरह मुंबई पुलिस के कुछ भ्रष्ट अफसरों की वजह से यह सीक्रेट ऑपरेशन फेल हो गया। सिंह के मुताबिक, उस वक्त वाजपेयी पीएम थे। भारत सरकार ने छोटा राजन गिरोह के कुछ लोगों को इस मिशन से जोड़ा और उन्हें सीक्रेट लोकेशंस पर ट्रेनिंग देनी शुरू की। हालांकि, दाऊद से जुड़े मुंबई पुलिस के कुछ अफसर ट्रेनिंग कैंप पर इन लोगों को अरेस्ट करने पहुंच गए। सिंह ने कहा, ''दाऊद को निशाना बनाने के लिए एक ग्रुप को ट्रेनिंग दी गई। हालांकि, दाऊद के कुछ लोग मुंबई पुलिस में थे, जो अलर्ट हो गए। मुंबई पुलिस यह कहती पाई गई कि उसके पास ट्रेन्ड किए जा रहे लोगों के खिलाफ वॉरंट है। हालांकि, मैं इस न्यूज की पुष्टि नहीं कर सकता। मैंने यह सब सुना है, मेरे पास ठोस सबूत नहीं हैं।''

दूसरे ग्रुप्स से ऑपरेशन करवाने की सलाह दी
पाकिस्तान द्वारा दाऊद के उसके यहां न होने को शर्मनाक करार देते हुए सिंह ने कहा कि डॉन को लाने के लिए 'दूसरे तरीके' ही अपनाने होंगे। यह पूछे जाने पर कि भारत को ऐसा करने से कौन रोक रहा है? इस पर उन्होंने कहा, ''राजनीतिक इच्छाशक्ति और फैसला। प्रधानमंत्री को अपनी एजेंसियों को आदेश देना है।'' सिंह ने यह भी कहा कि दूसरे ग्रुप्स को ट्रेन्ड करके दाऊद को ठिकाने लगाने के ऑपरेशन को अंजाम दिया जा सकता है। आतंकवादी हमलों से निपटने के लिए भारत को इजराइल जैसी रणनीति अपनानी होगी।

पाक ने बदला दाऊद का ठिकाना
एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दाऊद इब्राहिम के बारे में भारत से घबराकर पाकिस्तान ने उसे कराची से हटाकर मुरी शिफ्ट कर दिया है। खुफिया सूचनाओं के मुताबिक, दाऊद के साथ उसकी पत्नी और छोटी बेटी भी है। उसके छोटे भाई अनीस के परिवार को भी सुरक्षित जगह ले जाया गया है। दरअसल, पाकिस्तान को डर है कि भारत कराची में घुसकर दाऊद को पकड़ कर ले जा सकता है। उसी तरह जैसे अमेरिका ने अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान में घुसकर मारा था। इसलिए उसे शिफ्ट किया गया है। भारत ने दाऊद के कराची में होने के पुख्ता सबूत पाकिस्तान को देने की घोषणा की थी। रविवार को भाजपा सांसद और पूर्व गृह सचिव आरके सिंह ने दाऊद को पकड़ कर लाने के लिए धावा बोलने की वकालत की थी।
share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved