News Update :

गैटलिन को पछाड़कर फिर विश्व चैम्पियन बने बोल्ट

बीजिंग, एजेंसी। उसेन बोल्ट ने दो बार डोपिंग के दोषी जस्टिन गैटलिन को पछाड़ते हुए रविवार को यहां विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 100 मीटर का खिताब जीतकर फर्राटा किंग का अपना ताज बरकरार रखा। जमैका के बोल्ट ने सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 9.79 सेकेंड के समय के साथ खिताब जीता। बोल्ट ने लगभग आधी रेस के दौरान अमेरिका के अपने प्रतद्वंद्वी गैटलिन को पीछे छोड़ दिया था। गैटलिन ने हालांकि कड़ी टक्कर देते हुए मात्र एक सेकेंड के सौवें हिस्से से पिछड़ते हुए बर्ड नेस्ट स्टेडियम में रजत पदक हासिल किया। इस मुकाबले से पहले ओलंपिक चैम्पियन जेसिका एनिस हिल ने अपनी परिकथा जैसी वापसी पूरी करते हुए हैप्टाथलन का विश्व खिताब जीता। आज की रात हालांकि बोल्ट के नाम रही।

रेस पूरी होने के बाद गैटलिन सकते में थे और उन्हें अपनी हार पर विश्वास नहीं हो रहा था। शुक्रवार को 29 बरस के हुए बोल्ट ने कहा, ‘मैं रिलेक्स था, कोई तनाव नहीं था और जीतने में सफल रहा। यह रेस दौड़ने और जीतने का मामला है। मेरा लक्ष्य संन्यास लेने तक नंबर एक बने रहना है।’ गैटलिन की 29 रेसों में यह पहली हार है। वह इस रेस से पहले पिछले लगभग दो साल से किसी रेस में नहीं हारे। अमेरिका के ट्रेवोन ब्रोमेल और कनाडा के आंद्रे डि ग्रासे 9.92 सेकेंड के समान समय के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved