मुंबई।
नीरज घेवाण की फिल्म 'मसान' में रिचा चड्ढा के अलावा श्वेता त्रिपाठी ने
भी अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया। इस फिल्म को देखकर कोई भी कह
सकता है कि वो काफी यंग हैं। वो असल में भी यंग ही दिखती हैं, मगर उनकी
उम्र 30 साल है। खैर, कम उम्र की दिखने के बावजूद ने श्वेता ने कभी भी अपनी
असल उम्र छिपाने की कोशिश नहीं की, मगर फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें अपनी
इस ईमानदारी की कीमत चुकानी पड़ी। जी हां, श्वेता के मुताबिक, उनकी उम्र के
कारण कई प्रोजेक्ट उनके हाथ से निकल गए। श्वेता ने बताया, 'मैं 1985 में
जन्मी हूं। मैं अपनी उम्र के बारे में झूठ बोलना नहीं चाहती। मेरा मानना है
कि यदि शुरूआत ही झूठ से हुई तो आप कहां जाकर रुकेंगे? आप क्या करेंगे?
मगर इस ईमानदारी की आपको कीमत चुकानी पड़ती है। मुझे कुछ प्रोजेक्ट से बाहर
कर दिया गया।' उन्होंने बताया, 'कई बार ऐसा भी हुआ कि डायरेक्टर्स ने कहा
ओह श्वेता, तुम इस रोल के लिए परफेक्ट हो। मैंने ऑडिशन दिया। स्क्रीन टेस्ट
दिया। सब लोग मेरी एक्टिंग और मेरे काम से खुश थे। इसके बाद उन्होंने मेरी
उम्र पूछी। मैंने सही उम्र बताई। इसके बाद मुझे बताया गया कि मैं वो
प्रोजेक्ट नहीं कर रही हूं।' श्वेता ने कहा 'यदि मैं परफॉर्म कर सकती हूं
तो मैं करूंगी। फिर इसमें मेरी उम्र कहां से आ गई।'
share

