भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने संगठन नेताओं से चर्चा के बाद जबलपुर, भोपाल, ग्वालियर और उज्जैन विकास प्राधिकरणों में अध्यक्ष नियुक्त कर दिए है। इसके साथ ही किसान, अनुसूचित जाति, जनजाति आयोग में भी अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी गई है।
सूची में ओम यादव को भोपाल विकास प्राधिकरण, विनोद मिश्र को जबलपुर विकास प्राधिकरण, जगदीश अग्रवाल को उज्जैन विकास प्राधिकरण और अभय चौधरी को ग्वालियर विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा गरौठ में विधानसभा के टिकट से वंचित रहे प्रदेश महामंत्री बंशीलाल गुर्जर को किसान आयोग के अध्यक्ष की कमान दी गई है। आदिवासी नेता नरेन्द्र मरावी अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष बनाए गए हैं। भूपेन्द्र आर्य को अनुसूचित जाति आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है। पूर्व विधायक शिवराज शाह को एससी- एसटी वित्त विकास निगम का चेयरमेन बनाया गया है। ग्वालियर की काउंटर मेग्नेट सिटी प्राधिकरण का अध्यक्ष राकेश जादौन को बनाया गया है। वही रमेश शर्मा को राज्य कर्मचारी कल्याण समिति का अध्यक्ष बनाया गया है।
एक और सूची जल्दजारी सूची में केवल प्राधिकरणों और आयोगों में ही नियुक्तियां की गई हैं। संगठन सूत्रों ने बताया कि जल्द ही एक और सूची जारी होगी जिसमें प्रमुख निगम मंडलों में खाली पड़े पदों को भरा जाएगा।
share
