News Update :

राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवारों ने साधा ओबामा पर निशाना

राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के रिपब्लिकन दावेदारों ने इस्लामिक स्टेट और ईरान से निपटने की अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की नीतियों, आतंकी नेटवर्क को हराने के लिए और अधिक सैनिक भेजने और तेहरान से संधि के लिए अरब सहयोगियों को मजबूत करने को लेकर उनपर निशाना साधा है।

राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के 17 रिपब्लिकन दावेदारों में से 10 लोग कल फॉक्स न्यूज की ओहायो में हुई प्राथमिक बहस में शामिल हुए। वहां उन्होंने ईरान, आईएसआईएस, आव्रजन, गर्भपात और अर्थव्यवस्था समेत कई महत्वपूर्ण विषयों पर अपनी राय रखी।

टीवी कैमरों के सामने चल रही बहस का सीधा प्रसारण लाखों लोगों ने देखा। इस बहस में भले ही ये सभी दावेदार आपस में तीखी दलीलों के जरिए लड़ रहे थे लेकिन वर्ष 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में चुने जाने पर सत्ता में आने के बाद ईरान परमाणु संधि वापस लेने के मुद्दे पर ये सब एकमत थे।

फ्लोरिडा के पूर्व गवर्नर जेब बुश ने एक सवाल के जवाब में कहा कि हमें निश्चित तौर पर ईरान समझौते को रोकना होगा। क्योंकि ईरानी मुल्लाओं के हाथ खून से रंगे हैं और हमें हर संभव तरीके से आईएसआईएस को निकाल फेंकना है। यह बहस ओहायो के क्लीवलैंड में फॉक्स न्यूज ने आयोजित करवाई थी।
share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved