केंद्र सरकार जैविक खेती की अपनी महत्वाकांक्षी योजना को प्रोत्साहित करने
हेतु और सब्सिडी के बेहतर वितरण के लिए क्लस्टर दृष्टिïकोण अपनाएगी। इसका
मुख्य उद्देश्य एक बड़े क्षेत्र पर जैविक खेती को बढ़ावा देना है। एक
वरिष्ठï अधिकारी के मुताबिक जब तक इस पहल को चुनिंदा किसानों तक ही सीमित
रखा जाएगा तब तक जैविक खेती में शामिल सभी संभावनाओं को नहीं खंगाला जा
सकेगा। उन्होंने बताया कि हाल में सरकार द्वारा घोषित की गई पंरपरागत कृषि
योजना, अन्य मौजूदा योजनाओं केसाथ मिलकर जैविक कृषि को बढ़ावा देगी साथ ही
केंद्र सरकार द्वारा जारी की जाने वाली राशि की पहुंच बढ़ाना सुनिश्चित
करेगी
share
